UP Live News Today: मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी के नेतृत्व में ध्रुव घाट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी ने बताया कि यह भूमि नगर निगम की नजूल संपत्ति है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर स्थायी निर्माण कर लिए गए थे. दो माह पूर्व इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्धारित समयसीमा के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इस पर निगम ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
Meerut News: लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरफ्तार
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में भले ही चोरी का कार बाजार यानी सोतीगंज बंद हो गया हो, लेकिन अब चोरों ने हाईटेक अंदाज में गाड़ियां चोरी करना शुरू कर दिया है. चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड के जरिए लग्जरी गाड़ियों का एसीएम हैक किया जाता है. फिर गाड़ी अनलॉक करके चुरा ली जाती है. मेरठ पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 6 लग्जरी गाड़ी भी बरामद हुई हैं.
Lalitpur News: मां-बेटी पर दबंगों ने हमला किया
ललितपुर में एक दबंग पिता, पुत्र ने मां बेटी की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके चलते मां, बेटी गम्भीर रूप से घायल हुई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी एक मां, बेटी पर मोहल्ले के ही निवासी बाप, बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने लाठी, डंडे और लोहे के सरिया से मारपीट की. जिसके चलते मां, बेटी गम्भीर रूप से घायल हुई है. दबंग बाप, बेटे आपराधिक किस्म के है. फिलहाल पीड़ित जनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Sonbhadra Accident News: सोनभद्र बेकाबू ट्रक की चपेट में आई महिला
सोनभद्र जिले में देर रात हादसा हो गया. यहां अनपरा थाना क्षेत्र के किलर रोड के नाम से फेमस वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कोयला लदी ट्रेलर ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को अपने चपेट में ले लिया. ट्रेलर के पहिए के नीचे दबने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने घंटों सड़क पर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
CM Yogi News: सीएम योगी ने सर्वे का आदेश दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.