bizzare feat in psl pakistan batter saud shakeel scores just 33 runs after remained at crease for 20 overs | Saud Shakeel: ये तो PSL में ही हो सकता है! पूरे 20 ओवर क्रीज पर रहा ओपनर लेकिन रन बनाए सिर्फ 33

admin

bizzare feat in psl pakistan batter saud shakeel scores just 33 runs after remained at crease for 20 overs | Saud Shakeel: ये तो PSL में ही हो सकता है! पूरे 20 ओवर क्रीज पर रहा ओपनर लेकिन रन बनाए सिर्फ 33



Pakistan Super League 2025: आमतौर पर किसी भी टी20 मैच में एक ओपनर बल्लेबाज से तूफानी शुरुआत देखने को मिलती है और खासकर पूरे ओवर क्रीज पर रहने का मौका मिले तो शतक तो तय ही मान लीजिए. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में तो उल्टा ही देखने को मिला. शतक तो दूर की बात है एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ओपनिंग करने आया और पूरे 20 ओवर तक खेलते रहा, लेकिन रन बने सिर्फ 33. ऐसा हुआ है पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें मुकाबले में.
पूरे 20 ओवर खेलकर भी बनाए सिर्फ 33 रन 
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां मुकाबला क्वेटा ग्लेडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच खेला गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सउद शकील ने इस मुकाबले में ऐसी बैटिंग की, जिससे वह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गए. मैच में ओपनिंग करने उतरे शकील पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर रहे और नाबाद लौटे. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान उनके बल्ले से रन निकले सिर्फ 33. 82.50 की बेहद घटिया स्ट्राइक रेट से शकील ने यह रन बनाए.
नहीं लगा एक भी छक्का
शकील अपनी इस पारी में एक छक्का लगाने के लिए तरसते नजर आए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 33 रन ही जोड़े. इस दौरान सिर्फ 3 चौके ही उनके बल्ले से निकले. सउद ने पारी के दूसरे, तीसरे और 16वें ओवर में यह चौके लगाए. अपनी इस धीमी बैटिंग से सउद टीम की हार के सबसे बड़े विलेन भी बन गए. कराची किंग्स ने मुकाबले में ग्लेडिएटर्स को 56 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. उसके 3 मैचों में दो हार के साथ 2 अंक हैं.
कराची किंग्स ने बनाए थे 175 रन
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर लगाया था. जेम्स विंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. वॉर्नर ने 31 रन की पारी खेली. टिम साइफर्ट 27 रन बनाकर आउट हुए. अंत में इरफान खान (17) और मोहम्मद नबी (18) के योगदान से टीम 170 पार पहुंची.



Source link