GT vs DC Delhi Capitals Captain Axar Patel got angry after losing to Gujarat Titans gave advice to teammates | GT vs DC: गुजरात टाइटंस से हार के बाद फूटा अक्षर पटेल का गुस्सा, साथियों को दे दी नसीहत

admin

GT vs DC Delhi Capitals Captain Axar Patel got angry after losing to Gujarat Titans gave advice to teammates | GT vs DC: गुजरात टाइटंस से हार के बाद फूटा अक्षर पटेल का गुस्सा, साथियों को दे दी नसीहत



GT vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. उसके 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. दिल्ली के इस मैच के बाद 7 मैचों में 10 अंक हैं. वह दूसरे स्थान पर खिसक गया है. मैच में हार के बाद अक्षर पटेल ने टीम के साथियों को नसीहत दे दी.
अक्षर ने बताई गलती
अक्षर पटेल स्वीकार किया कि दिल्ली कैपिटल्स 10 से 15 रन से पीछे रह गई. हार के बाद अक्षर ने कहा कि उनकी टीम ने महत्वपूर्ण मौकों पर लय खो दी. उन्होंने मैच के बाद कहा, ”मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए, इसी से अंतर पैदा हुआ. जब हम तेजी से रन बनाना चाहते थे तो हम लगातार बल्लेबाजों को खोते रहे और हमने लय खो दी और हम अपनी इच्छानुसार मैच खत्म नहीं कर पाए.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में ‘तुरुप का इक्का’ साबित होगा ये खूंखार गेंदबाज! अकेले ही अंग्रेजों के उड़ा देगा परखच्चे
फिल्डिंग को लेकर दी नसीहत
अक्षर को लगता है कि अंतिम ओवरों में कुछ और बड़े शॉट अंतर पैदा कर सकते थे. उन्होंने कहा, ”अगर हमें आखिरी ओवरों में कुछ और हिट्स मिलते तो हम उन्हें रोक सकते थे. हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अगर हम अपनी ‘कैचिंग’ और फिल्डिंग में थोड़ा और बेहतर होते तो यह अच्छा होता लेकिन हम अपने लक्ष्य से चूक गए. इस बारे में सोचने के लिए बहुत कुछ नहीं है. हमें बस यह सीखने की ज़रूरत है कि हम और क्या कर सकते थे और अगली बार वही गलतियां नहीं करें.”
ये भी पढ़ें: 95 साल से नहीं टूटा ये अजूबा रिकॉर्ड, सर्वकालिक महान बल्लेबाज ने एक दिन में ठोक दिया था तिहरा शतक
शुभमन ने की बटलर की तारीफ
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की जिन्होंने उस समय वापसी की जब ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 220 रन से ज्यादा का स्कोर बना सकती है. गिल ने कहा, ”एक समय ऐसा लग रहा था कि उनका स्कोर 220-230 होगा, लेकिन गेंदबाजों को वापसी का श्रेय जाता है. हम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं.” गिल ने बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ”जिस तरह से शेरफेन और बटलर ने स्ट्राइक रोटेट की, वह शानदार था और उनके शॉट जबरदस्त थे. उन्होंने बहुत ही सोची-समझी बल्लेबाजी थी. जिस तरह से उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की और अपने गेंदबाजों को चुना, वह शानदार था.” बटलर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. रदरफोर्ड ने 43 रन की पारी खेली.



Source link