Pakistan doing drama again will not come to India this year to play Womens World Cup PCB chairman statement | फिर नौटंकी करने लगा पाकिस्तान…वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगा भारत, PCB चेयरमैन का बड़ा बयान

admin

Pakistan doing drama again will not come to India this year to play Womens World Cup PCB chairman statement | फिर नौटंकी करने लगा पाकिस्तान...वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगा भारत, PCB चेयरमैन का बड़ा बयान



Womens World Cup: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नौटंकी एक बार फिर से शुरू हो गई है. उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी इस साल भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अजीब बयान दिया है. नकवी ने शनिवार को कहा कि उनकी महिला टीम इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए यात्रा नहीं करेगी. इस बयान के बाद उनकी भारत में काफी आलोचना हो रही है.
हाइब्रिड मॉडल पर बनी थी सहमति
नकवी ने स्पष्ट किया कि टीम अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी, जैसा कि इस साल की शुरुआत में स्वीकृत हाइब्रिड मॉडल में तय हुआ था. हाल ही में जब पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी, तो बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण भारतीय टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था और उनके मैच दुबई में आयोजित किए गए थे. उस समय एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों को न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलने की अनुमति दी गई थी. ऐसा दोनों में से किसी एक देश द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के दौरान होगा.
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
नकवी ने कहा, ”जिस तरह भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में नहीं खेला और उन्हें तटस्थ स्थान पर खेलने की अनुमति दी गई, उसी तरह जो भी स्थान तय होगा, हम खेलेंगे. जब कोई समझौता होता है, तो उसका पालन किया जाना चाहिए.” पीसीबी प्रमुख ने कहा कि भारत और आईसीसी टूर्नामेंट के मेजबान होने के नाते न्यूट्रल वेन्यू तय करेंगे.
ये भी पढ़ें: 95 साल से नहीं टूटा ये अजूबा रिकॉर्ड, सर्वकालिक महान बल्लेबाज ने एक दिन में ठोक दिया था तिहरा शतक
ये देश कर चुके हैं क्वालीफाई
भारत 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे वर्ल्ड कप का मौजूदा चैंपियन है.  पाकिस्तान ने लाहौर में आयोजित क्वालीफायर में अपने सभी पांच मैच जीते. उसने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर मुख्य दौर के लिए आसानी से क्वालीफाई किया. वर्ल्ड के लिए मेजबान भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चंद दिनों में खत्म हो जाएगा इन दिग्गजों का करियर? IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास
महिला टीम को इनाम देंगे मोहसिन नकवी
नकवी ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, ”टीम ने दिखाया कि घरेलू लाभ कैसे उठाया जाता है और एक सामूहिक इकाई की तरह कैसे खेला जाता है. मुझे खुशी है कि महिला क्रिकेट अब अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि पीसीबी महिला टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निश्चित रूप से एक विशेष इनाम की घोषणा करेगा. नकवी ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक और आईसीसी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया है.



Source link