Vaibhav Suryavanshi IPL Debut: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में बड़ा फैसला किया. उसने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया. वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने 14 साल 28 दिन की आयु में अपना पहला मुकाबला खेला है.
वैभव को संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे. उनकी जगह रियान पराग को कप्तानी मिली.