GT vs DC IPL 2025 KL Rahul fails against Gujarat Titans Prasidh Krishna finds his weakness took his wicket | GT vs DC IPL 2025: केएल राहुल का दोस्त बना ‘दुश्मन’…ढूंढ ली कमजोरी, तीसरी बार किया शिकार

admin

GT vs DC IPL 2025 KL Rahul fails against Gujarat Titans Prasidh Krishna finds his weakness took his wicket | GT vs DC IPL 2025: केएल राहुल का दोस्त बना 'दुश्मन'...ढूंढ ली कमजोरी, तीसरी बार किया शिकार



Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सुपरस्टार केएल राहुल का बल्ला नहीं चला. वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए. राहुल ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 14 गेंद पर ही 28 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. ऐसा लग रहा था कि वह एक बार फिर से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राहुल ने सिराज की गेंद पर मारा सिक्स
राहुल ने चार चौके लगाकर गुजरात के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया था. उन्होंने  तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर पहले चौका मारा और फिर एक लंबा छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ाया. राहुल ने अगले ओवर में अरशद खान की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह दबाव में आ चुके थे. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को बुलाया.
ये भी पढ़ें: चंद दिनों में खत्म हो जाएगा इन दिग्गजों का करियर? IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास
शानदार फॉर्म में राहुल
प्रसिद्ध दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में बॉलिंग के लिए आए. उनकी पहली गेंद पर राहुल ने चौका मार दिया. इसके बाद उन्होंने दो रन चुराए. तीसरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना और चौथी बॉल पर प्रसिद्ध ने राहुल को पवेलियन भेज दिया. वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्होंने आईपीएल 2025 की छह पारियों में क्रमश: 15, 77, 93*, 15, 38 और 28 रन का स्कोर किया है. राहुल ने 6 मैचों की 6 पारियों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: IPL में केएल राहुल ने लगाया छक्कों का ‘दोहरा शतक’, धोनी-विराट-रोहित सबको पीछे छोड़ रचा इतिहास
प्रसिद्ध ने किया शिकार
राहुल को उनके साथी प्रसिद्ध ने आउट किया. दोनों घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं और साथ में भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं. प्रसिद्ध ने उनकी कमजोरी ढूंढ रखी है. उन्होंने एक सटीक यॉर्कर पर राहुल को एलबीडल्ब्यू कर दिया. दोनों के रिकॉर्ड को देखें तो प्रसिद्ध ने राहुल को आईपीएल में तीसरी बार आउट किया है. इस दौरान उनके खिलाफ दिल्ली के सुपरस्टार ने 39 गेंदों पर 49 रन बनाए हैं. उनका औसत 16.33 और स्ट्राइक रेट 125.64 का रहा है.



Source link