David Warner Was unsold in IPL Now Signs Deal With Seattle Orcas for Major League Cricket 2025|IPL में नहीं दिया था किसी भी टीम ने भाव, फिर पाकिस्तान का किया रुख, अब अमेरिका से भी आ गया ऑफर

admin

David Warner Was unsold in IPL Now Signs Deal With Seattle Orcas for Major League Cricket 2025|IPL में नहीं दिया था किसी भी टीम ने भाव, फिर पाकिस्तान का किया रुख, अब अमेरिका से भी आ गया ऑफर



ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अब अपने क्रिकेट करियर की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. 37 साल के डेविड वॉर्नर ने अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन के लिए सिएटल ऑर्कास टीम से करार किया है. यह टूर्नामेंट 12 जून से 13 जुलाई 2025 तक अमेरिका में खेला जाएगा. यह डेविड वॉर्नर का मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में पहला मुकाबला होगा. यह लीग साल 2023 में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.
डेविड वॉर्नर की नई शुरुआत
टी20 क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले डेविड वॉर्नर अब तक 401 टी20 मैच खेल चुके हैं और 12,956 रन बना चुके हैं. डेविड वॉर्नर की स्ट्राइक रेट 140.27 है. डेविड वॉर्नर की खासियत है कि वह शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स खेलने से नहीं डरते. डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से सिएटल ऑर्कास को उनकी पारी की शुरुआत में मजबूती मिलने की उम्मीद है.
IPL में नहीं दिया था किसी भी टीम ने भाव
डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक भी हैं और उन्होंने अब तक 6,565 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन इस झटके का असर उनके खेल पर नहीं पड़ा. इस समय वह पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कप्तान हैं और सिडनी थंडर को बिग बैश लीग के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं, जहां उन्होंने 12 पारियों में 405 रन बनाए. इसके अलावा, वह आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स की चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे.
सिएटल ऑर्कास की किस्मत बदलेगी?
सिएटल ऑर्कास को उम्मीद है कि डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से उनकी किस्मत बदलेगी. साल 2023 में जब एमएलसी की शुरुआत हुई थी, तब सिएटल ऑर्कास की टीम टेबल में सबसे ऊपर थी, लेकिन पिछले साल उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा और वे सिर्फ एक जीत के साथ सबसे नीचे रहे. डेविड वॉर्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ी के आने से टीम एक मजबूत वापसी की तैयारी कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार एमएलसी और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग की तारीखें नहीं टकरा रही हैं, जिससे डेविड वॉर्नर दोनों टूर्नामेंट खेल पाएंगे. वह इस साल बाद में इंग्लैंड में लंदन स्पिरिट की ओर से भी खेलते नजर आएंगे.



Source link