How Cigarette Smoking Affects Male Fertility Sperm Count Quality Erectile Dysfunction Bidi Hukka | सिगरेट के छुएं का छल्ला बना के, बाप बनने ख्वाब खुद चकनाचूर कर रहे हैं मर्द, डॉक्टर्स ने चेताया

admin

How Cigarette Smoking Affects Male Fertility Sperm Count Quality Erectile Dysfunction Bidi Hukka | सिगरेट के छुएं का छल्ला बना के, बाप बनने ख्वाब खुद चकनाचूर कर रहे हैं मर्द, डॉक्टर्स ने चेताया



How Cigarette Affects Male Fertility: स्मोकिंग से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में सबसे ज्यादा बात कैंसर को लेकर होती है, लेकिन सिगरेट-बीड़ी से और भी बर्बादियां हो सकती हैं. जो लोग धुएं के छल्ले उड़ाने पर लगाम नहीं लगाते फ्यूचर में उन्हें पिता बनने में मुश्किलें आ सकती है. इससे मेल फर्टिलिटी और स्पर्म काउंट पर काफी बुरा असर पड़ता है. खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे वक्त से इस नशे के आदी हैं,
सिगरेट से बचें पुरुषइस मुद्दे पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सीके बिरला अस्पताल के डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर से खास बातचीत की. उन्होंने साफ तौर से कहा कि स्मोकिंग करने से मर्दों के स्पर्म की क्वालिटी अफेक्ट हो सकती है, जिसका सीधा असर उनकी फर्टिलिटी पर पड़ता है. सिगरेट से स्पर्म की मोबिलिटी और उनके काउंट पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
खतरे का सौदासिगरेट में मौजूद निकोटिन (Nicotine) और कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) जैसे नुकसानदेह सब्सटांस इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर लंबे समय तक सिगरेट पीना जारी है, तो जाहिर तौर पर हेल्थ कंडीशन और ज्यादा सीरियस हो सकता है.
इरेक्टाइल डिसफंक्शन न हो जाएफोर्टिस अस्पताल के एक्सपर्ट डॉ. परेश जैन ने भी चेतावनी दी है कि सिगरेट पीने से पुरुषों के रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर सीरियस नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. ये न सिर्फ पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन का एक कारण हो सकता है, बल्कि स्पर्म काउंट और क्वालिटी को भी कम करता है. 
टेस्टोस्टेरोन के लेवल में कमीसिगरेट में मौजूद निकोटीन और हार्मफुल केमिकल ब्लड वेसेल्स को नैरो करते हैं, जिससे लिंग में ब्लड फ्लो कम होता है. ये इरेक्टाइल डिसफंक्शन की बड़ी वजह बन सकती है. स्मोकिंग खून की नसों की अंदरूनी परत को भी नुकसान पहुंचाता है और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेवल को कम करता है, जिससे यौन इच्छा और इरेक्टाइल डिसफंक्शन की क्वालिटी पर असर पड़ता है.
स्पर्म को नुकसानइसके अलावा, सिगरेट पीने से स्पर्म के डीएनए को नुकसान पहुंचा सकता है. ये भ्रूण के विकास को भी अफेक्ट कर सकता है और गर्भपात का खतरा बढ़ा सकता है. सिगरेट के टॉक्सिक एलिमेंट्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को बढ़ाते हैं, जो स्पर्म सेल्स को खत्म करता है.
आज ही करें तौबाडॉ. परेश जैन ने पुरुषों से स्मोकिंग छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा, “धूम्रपान न सिर्फ आपके ओवरऑल हेल्ख को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह आपकी फर्टिलिटी को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है. हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर और स्मोकिमग से दूरी बनाकर पुरुष अपनी प्रजनन क्षमता को बेहतर कर सकते हैं.”
(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link