ससुराल के बाहर अनशन पर बैठी दुल्हन… 3 दिन से पति समेत परिजन फरार! बहू ने लगाए गंभीर आरोप

admin

मस्ती में बोरियों भर रहा था युवक, अचानक ढेरी से निकला कुछ ऐसा की निकली चीख

Last Updated:April 19, 2025, 12:05 ISTJhansi News : झांसी के मऊरानीपुर में शिवांगी तिवारी अपने ससुराल के बाहर 3 दिन से अनशन पर बैठी हैं. उनका आरोप है कि ससुराल वाले ताला लगाकर भाग गए हैं. शादी के बाद से ही ससुराल वाले परेशान कर रहे थे, जिससे वह माय…और पढ़ेंX

ससुराल के बाहर बैठी शिवांगीहाइलाइट्सझांसी में ससुराल के बाहर 3 दिन से अनशन पर बैठी दुल्हन.ससुराल वाले ताला लगाकर पति समेत फरार.शिवांगी तिवारी ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए.झांसी : झांसी के मऊरानीपुर में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने ससुराल के बाहर 3 दिन से अनशन पर बैठी है. शिवांगी तिवारी का आरोप है कि ससुराल वाले ताला लगाकर कहीं भाग गए हैं. उसका कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले परेशान करने लगे. इस वजह से मैं मायके चली गई थी. 15 अप्रैल को जब आई, तो वो भाग गए. अब भले ही ससुराल की चौखट पर मेरी जान चली जाए. लेकिन, लौटकर मायके नहीं जाऊंगी.

दरअसल, मऊरानीपुर के मगरवारा गांव निवासी शिवांगी तिवारी की शादी मार्च, 2023 को रिजरवरा गांव के नीरज से हुई थी. शिवांगी ने बताया कि शादी के बाद ससुराल के लोग बेवजह परेशान लगे तो मैं चली गई. लेकिन,परिवार टूटने के डर में इसका विरोध नहीं किया. कुछ दिन बाद वापस आ गई. 3 महीने पहले फिर परेशान होकर वह अपने मायके चली गई. अब जब अपनी ससुराल लौटी है तो ससुराल वाले पति के साथ कहीं फरार हो गए हैं. घर के मेन गेट पर भी ताला लगा दिया है.

क्या है महिला का आरोप?शिवांगी तिवारी ने बताया कि 4 दिन पहले वह मायके से ससुराल आई है. तब ससुराल के लोग हैरत में पड़ गए. परिवार के लोगों ने बहाने से पड़ोसी के घर ये कहकर बिठा दिया कि किसी काम से सभी लोग बाहर जा रहे हैं. अभी कुछ देर में लौट आएंगे. मैं विश्वास पर पड़ोसी के घर चली गई लेकिन तब से अब तक कोई नहीं आया. शिवांगी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिनों उसके ससुराल वालों ने पति और उसे बेदखल कर दिया है. लेकिन, पति नीरज को अपने साथ रखे हुए हैं. मुझे घर से निकाल दिया है.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 12:05 ISThomeuttar-pradeshससुराल के बाहर अनशन पर बैठी दुल्हन… 3 दिन से पति समेत परिजन फरार!

Source link