टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का सितारा, तलवार की तरह चलाता है बल्ला

admin

टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का सितारा, तलवार की तरह चलाता है बल्ला



IPL 2024, RCB vs PBKS: टीम इंडिया को भविष्य के लिए मिडिल ऑर्डर का एक विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है. IPL में ये बल्लेबाज लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है. भारत के 24 साल के युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहल वढेरा ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 19 गेंदों में नाबाद 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली. नेहल वढेरा ने 173.68 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 3 चौके और 3 छक्के जमाए.
टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का सितारा
नेहल वढेरा ने अपनी तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिला दी. बारिश के कारण यह मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने बाजी मार ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए और पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने जीत के लिए 96 रन का टारगेट रखा. जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया.
 (@mufaddal_vohra) April 18, 2025

 (@mufaddal_vohra) April 18, 2025

 (@mufaddal_vohra) April 19, 2025

तलवार की तरह चलाता है बल्ला
नेहल वढेरा IPL के मौजूदा सीजन में अभी तक 6 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46 की औसत और 149.59 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं. नेहल वढेरा ने IPL 2025 में अभी तक एक अर्धशतक ठोका है. नेहल वढेरा ने मौजूदा IPL सीजन में 14 चौके और 12 छक्के उड़ाए हैं. IPL 2025 में अभी तक नेहल वढेरा का हाईएस्ट स्कोर 62 रन रहा है. नेहल वढेरा जब बैटिंग करते हैं, तो लगता है कि वह तलवार की तरह बल्ला चला रहे हैं. पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नेहल वढेरा को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ताबड़तोड़ बैटिंग में दिखाया था रौद्र रूप
नेहल वढेरा ने इससे पहले भी 5 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ IPL मैच में 41 गेंदों में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. नेहल वढेरा ने इस मैच में 151.21 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 4 चौके और 3 छक्के जमाए थे. हालांकि पंजाब किंग्स की टीम यह मैच हार गई थी. नेहल वढेरा के तौर पर अब टीम इंडिया को भविष्य का एक सितारा मिल चुका है. नेहल वढेरा ने अभी तक 26 IPL मैचों में 28.11 की औसत और 143.17 के स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए हैं. नेहल वढेरा ने अभी तक IPL करियर में तीन अर्धशतक ठोके हैं.
कौन हैं नेहल वढेरा?
नेहल वढेरा लुधियाना (पंजाब) के रहने वाले हैं. नेहल वढेरा पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. नेहल वढेरा ने अभी तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.15 की औसत से 803 रन बनाए हैं. नेहल वढेरा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 214 रन है. नेहल वढेरा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 शतक और एक अर्धशतक ठोका है. नेहल वढेरा ने 14 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 298 रन बनाए हैं. नेहल वढेरा का लिस्ट A क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 57 रन है. नेहल वढेरा ने 43 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतकों के साथ 858 रन बनाए हैं. नेहल वढेरा का टी20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 64 रन है.



Source link