01 वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगवान बांके बिहारी जी की सेवा पूजा बाल रूप में की जाती है. मंदिर में बाल रूप होने के कारण सेवायत पुजारी के साथ-साथ यहां आने वाले भक्त भी उन्हें लाड़ लड़ाये बिना नहीं रह पाते. यहां ठाकुर जी का विग्रह इतना सुंदर है, कि कोई भी व्यक्ति इस विग्रह को एक बार देख ले तो इस विग्रह के अंदर ही खो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि बिहारी जी पहले कई मंदिरों में भी विराजमान रह चुके हैं, नहीं तो चलिए जानते हैं.