Who has bowled the fastest ball so far in IPL 2025 Here is the list of top 10 bowlers | IPL 2025: न स्टार्क न आर्चर न रबाडा! इस पेसर ने फेंकी IPL 2025 की सबसे तेज गेंद, 153.2 KMPH है स्पीड

admin

Who has bowled the fastest ball so far in IPL 2025 Here is the list of top 10 bowlers | IPL 2025: न स्टार्क न आर्चर न रबाडा! इस पेसर ने फेंकी IPL 2025 की सबसे तेज गेंद, 153.2 KMPH है स्पीड



Fastest Ball of IPL 2025: आईपीएल 2025 के 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ में पहुंचने की रेस रोमांचक होती जा रही है. लेकिन क्या आपको पता है इस सीजन में अब तक सबसे तेज गेंद किसने फेंकी है, जिसकी स्पीड 153.2 KMPH दर्ज की गई. जोफ्रा आर्चर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 में 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी के नाम सीजन की तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड नहीं है. इनके अलावा लगातार तूफानी स्पीड से गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों ने भी ऐसा नहीं किया है. ऐसे में आइए जानते हैं सीजन की सबसे तेज गेंद किसने फेंकी है.
IPL 2025 की सबसे तेज गेंद
साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा कगिसो रबाडा इस सीजन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में ऐसा किया. हालांकि, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 अप्रैल को सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी, जिस स्पीड 153.2 KMPH दर्ज की है. पंजाब किंग्स का यह पेसर फिलहाल सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाला गेंदबाज बना हुआ है. हालांकि, फर्ग्यूसन चोटिल होने के चलते बचे हुए आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं.
टॉप-5 में कौन-कौन?
लॉकी फर्ग्यूसन के बाद सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 152 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी. तीसरे नंबर पर एनरिक नॉर्खिया का नाम है. नॉर्खिया ने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में 151.6 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी. इतनी ही स्पीड ही गेंद फेंककर कगिसो रबाडा भी टॉप-5 (चौथे नंबर पर) में हैं. एनरिक नॉर्खिया ने 151.5 KMPH की स्पीड से भी गेंद फेंकी है, जो उन्हें इस लिस्ट में 5वें नंबर पर रखती है.
IPL 2025 की 5 सबसे तेज गेंदें
लॉकी फर्ग्यूसन – 153.2 KMPHजोफ्रा आर्चर – 152.0 KMPHएनरिक नॉर्खिया – 151.6 KMPHकगिसो रबाडा – 151.6 KMPHएनरिक नॉर्खिया – 151.5 KMPH
IPL 2025 में 150 KMPH की रफ्तार छूने वाले सभी गेंदबाज
लॉकी फर्ग्यूसन – 153.2जोफ्रा आर्चर – 152.0एनरिक नॉर्खिया – 151.6कगिसो रबाडा – 151.6एनरिक नॉर्खिया – 151.5जोफ्रा आर्चर – 151.3एनरिक नॉर्खिया – 151.2एनरिक नॉर्खिया –  150.6



Source link