स्टेज पर खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अजीब गिफ्ट लेकर चढ़ गए दोस्त, देखते ही मच गया हड़कंप

admin

स्टेज पर खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अजीब गिफ्ट लेकर चढ़ गए दोस्त, मचा हड़कंप

Last Updated:April 19, 2025, 09:07 ISTHamirpur News: यूपी के हमीरपुर में एक शादी में गजब हो गया. दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया कि हरकोई हैरान रह गया. दोस्ते नीला ड्रम लेकर स्टेज पर चढ़ गए.
शादी में दूल्हा-दुल्हन को ब्लू ड्रम गिफ्ट में दिया.
हाइलाइट्सशादी का गिफ्ट देखकर दूल्हा-दुल्हन घबरा गए.नीला ड्रम देखकर दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाई.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी का गिफ्ट देखकर दूल्हा-दुल्हन घबरा गए. शादी समारोह में पहली बार दोस्तों ने ऐसा गिफ्ट दूल्हा और दुल्हन को थमाया जिसे देख बाराती और घराती भी दंग रह गए. दूल्हे को जहां पसीना आ गया. वहीं, दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाई. अनोखे गिफ्ट ने एक बार फिर मेरठ कांड की यादें ताजा कर दी. नीला ड्रम गिफ्ट दिए जाने की फोटो-वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली इलाके के मंगरौल गांव के रहने वाले शैलेन्द्र राजपूत का रिश्ता रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था. इन दोनों की शादी के लिए राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में इंतजाम किया गया था. बैंड बाजे के साथ दूल्हा सेहरा बांधकर निकला. बारातियों ने जमकर डांस किया. बारातियों के मैरिज गार्डन पहुंचने पर कन्या पक्ष के लोगों ने बारात की अगवानी की. द्वारचार के बाद टीके की रस्म हुई. फिर शादी के स्टेज में जयमाला की रस्में सम्पन्‍न कराई गई. दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.

दोस्तों ने दिया अनोखा गिफ्टजयमाला कार्यक्रम के दौरान वर और कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा, दुल्‍हन के साथ तस्वीरें खिंचवाई. इसी बीच दूल्हे के ऐसे कुछ दोस्त जयमाल कार्यक्रम में गिफ्ट देने पहुंच गए, जिन्हें देख दूल्हा समेत बाराती और जनाती भी हैरान हो गए. शादी के स्टेज पर नीला ड्रम लेकर शादी के स्टेज में ऐसे कुछ दोस्त पहुंचे जिन्हें देख हर कोई दंग रह गया. दोस्तों ने दूल्हा और दुल्हन को एक बड़ा सा नीला ड्रम तोहफे में देकर दोनों को आशीर्वाद दिया, फिर हंसते हुए तस्वीर भी खिंचवाई.

वीडियो-फोटो वायरलअजीबोगरीब गिफ्ट देख दूल्हा सकपका गया. वहीं, दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई. बाराती भी सन्न रह गए. इसके साथ गिफ्ट देने वाले दोस्तो ने कहा कि गिफ्ट रख लो बाद में काम आएगा. दूल्हा और दुल्हन को नीला ड्रम तोहफे में दिए जाने का वीडियो किसी ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शादी में नीला ड्रम गिफ्ट में दिए जाने पर एक बार फिर मेरठ कांड की यादें ताजा हो गई है.
Location :Hamirpur,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 09:07 ISThomeuttar-pradeshस्टेज पर खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अजीब गिफ्ट लेकर चढ़ गए दोस्त, मचा हड़कंप

Source link