Last Updated:April 19, 2025, 08:09 ISTGold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि टैरिफ वॉर के कारण लगातार सोने की कीमतों में उछाल का दौर देखा जा रहा है.उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकत…और पढ़ेंसोने की कीमतों में उछालवाराणसी: शादी विवाह के धूम धड़ाके के बीच लगातार सोने की कीमतों में उछाल का दौर देखा जा है. यूपी के वाराणसी में 19 अप्रैल को सोने की कीमत में फिर 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. जिसके बाद सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं बात चांदी की करें तो आज उसके भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
19 अप्रैल (शनिवार) को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 270 रुपये बढ़कर 97730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 18 अप्रैल को इसका भाव 97460 रुपये था. बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 250 रुपये के तेजी के बाद 89600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 18 अप्रैल को इसका भाव 89350 रुपये था.
ये है 18 कैरेट का भावइन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत भी शनिवार को 200 रुपये बढ़कर 73310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी होता है. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
दो दिन से चांदी के भाव स्थिरसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को भी उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में चांदी की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 17 और 18 अप्रैल को भी इसका यही भाव था.
टैरिफ वॉर का असरवाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि टैरिफ वॉर के कारण लगातार सोने की कीमतों में उछाल का दौर देखा जा रहा है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
Location :Varanasi,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 08:09 ISThomeuttar-pradeshवेडिंग सीजन में सातवें आसमान पर सोना, तो चांदी हुई स्थिर..यहां चेक करिए कीमत