RCB vs PBKS: 18 अप्रैल 2025, वो तारीख जब ‘हैप्पी बर्थडे आईपीएल’ की गूंज चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में सुनने को मिली. ये वही मैदान था जहां 18 साल पहले आईपीएल का उद्घाटन मैच खेला गया था. तारीख वही, मैदान वही और आरसीबी की हार वही, कुछ अलग था तो विरोधी टीम. मुकाबला खत्म हुआ, लेकिन पंजाब की जीत से ज्यादा विराट कोहली के विकेट के चर्चे थे. इस विकेट को हम क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा इत्तेफाक कहें तो हमें गुरेज नहीं होगा.
18 के फेर में अटकी RCB की हार
18 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसके घर में 5 विकेट से मात दी. 18 नंबर की जर्सी वाले विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए. दिलचस्प बात है कि 18 साल पहले यही 18 साल के विराट कोहली भी 1 रन बनाकर आउट हुए थे. हम आपको फिर याद दिला दें कि कुछ अलग था तो विरोधी टीम. उस दौरान सामने कोलकाता नाईट राइडर्स थी तो आज पंजाब के किंग.
आरसीबी को मिली थी करारी हार
18 साल पहले चिन्नास्वामी के उद्घाटन मैच में आरसीबी को केकेआर ने शर्मनाक शिकस्त दी थी. 223 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम महज 82 के स्कोर पर सिमट गई थी. लेकिन 18 अप्रैल को आरसीबी ने 14 ओवर के मुकाबले में पंजाब को 96 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पंजाब ने 5 विकेट से आसानी से मुकाबले को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें… RCB vs PBKS: पंजाब की बल्ले-बल्ले… 18 करोड़ रुपये हो गए वसूल, स्विंग मास्टर ने रच दिया इतिहास
चिन्नास्वामी में लगातार तीसरी हार
भले ही आरसीबी को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस सीजन आरसीबी के लिए वक्त का पहिया घूम चुका है. टीम प्लेऑफ की पूरी दावेदार है और पाइंट्स टेबल में टॉप-5 में जगह बना रखी है. हालांकि, चिन्नास्वामी में टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.