Last Updated:April 18, 2025, 18:31 ISTJEE Main Result 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र सीधे इस लिंक jeemain.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.JEE Main 2025 Session 2 का रिजल्ट कल जारी होने वाला है.हाइलाइट्सJEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी होगा.JoSAA काउंसलिंग JEE Advanced के बाद शुरू होगी.CSAB काउंसलिंग JoSAA के बाद खाली सीटों के लिए होगी.JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर की आज यानी 18 अप्रैल को जारी कर दी है. लेकिन इसका रिजल्ट 19 अप्रैल को NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. इस वर्ष JEE Advanced परीक्षा में बैठने के लिए JEE Main के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को योग्य माना जाएगा. इन उम्मीदवारों को विभिन्न आरक्षण श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए चुना जाएगा.
JoSAA काउंसलिंग: कौन ले सकता है हिस्सा?JEE Advanced का रिजल्ट जारी होने के बाद JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) द्वारा IIT, NIT, IIIT और अन्य केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जाएगी. JEE Advanced के योग्य उम्मीदवार IIT और NIT+ संस्थानों दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं JEE Main के योग्य उम्मीदवार जो Advanced में नहीं बैठे या उसमें सफल नहीं हुए, वे केवल NIT+ ग्रुप (जैसे NITs, IIEST Shibpur, IIITs और अन्य GFTIs) में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
JoSAA काउंसलिंग के बाद CSAB (Central Seat Allocation Board) उन सीटों के लिए एक अतिरिक्त राउंड आयोजित करेगा जो JoSAA प्रक्रिया के बाद खाली रह जाती हैं.
JEE Main स्कोर का इस्तेमाल होता है कहां-कहां JEE Main का स्कोर न केवल JoSAA और CSAB काउंसलिंग के लिए मान्य है, बल्कि कई राज्य स्तरीय और निजी विश्वविद्यालय भी इसे अपने इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए स्वीकार करते हैं.
JEE Main Result 2025 ऐसे करें चेकNTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.“Session 2 Scorecard” या “JEE Main 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.अपनी लॉगिन जानकारी Application Number और Date of Birth दर्ज करें.स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रखें.
उम्मीदवार जो दोनों सेशनों में शामिल हुए हैं, उनके लिए NTA दोनों में से बेहतर स्कोर के आधार पर All India Rank (AIR) जारी करेगा. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर नज़र बनाए रखें.
ये भी पढ़ें…पिता नायब सूबेदार, बेटी ने NDA में लहराया परचम, देश सेवा की विरासत रखी बरकरार65000 रुपये महीना और न कोई लिखित परीक्षा, SBI की इस वैकेंसी को न करें मिस
First Published :April 18, 2025, 18:31 ISThomecareerJEE Main सेशन 2 रिजल्ट से पहले जान लें JoSAA, CSAB की गेम-प्लान स्ट्रैटेजी!