rajat patidar broke sachin tendulkar record becomes 2nd fastest indian to complete 1000 runs in ipl | RCB vs PBKS: भारत के लिए 4 मैच खेलने वाले बल्लेबाज का IPL में करिश्मा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

admin

rajat patidar broke sachin tendulkar record becomes 2nd fastest indian to complete 1000 runs in ipl | RCB vs PBKS: भारत के लिए 4 मैच खेलने वाले बल्लेबाज का IPL में करिश्मा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड



RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. बारिश से प्रभावित इस मैच में ओवरों की कटौती हुई, जिससे 14-14 ओवर का खेल हुआ. टॉस पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की पारी के दौरान एक भारतीय बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाला दूसरा भारतीय बना. इस बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले हैं.
सचिन तेंदुलकर से आगे निकला ये भारतीय
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मुकाबले में 18 गेंदों में 23 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए. पाटीदार आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने 30 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 31 पारियों में 1000 आईपीएल रनों का आंकड़ा पूरा किया था. सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम साई सुदर्शन है, जो मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 25 पारियों में यह कमाल किया.
आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय
25 पारी – साई सुदर्शन30 पारी – रजत पाटीदार31 पारी – ऋतुराज गायकवाड़31 पारी – सचिन तेंदुलकर33 पारी – तिलक वर्मा
आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
शॉन मार्श – 21 पारीलेंडल सिमंस – 23 पारीडेवोन कॉनवे – 24 पारीमैथ्यू हेडन – 25 पारीसाई सुदर्शन – 25 पारी
इस मामले में तीसरे बल्लेबाज बने पाटीदार
पाटीदार ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले फ्रेंचाइजी के तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. विराट कोहली आईपीएल के पहले ही सीजन से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं. वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम 8252 रन हैं. वहीं, पडिक्कल ने 1003 रन आरसीबी के लिए अब तक बनाए हैं.



Source link