IPL 2025: आईपीएल 2025 का खुमार भारत में छाया हुआ है. फैंस इस रोमांचक सीजन का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. मेगा लीग का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल के बाद एक और रोमांचक लीग फैंस का इंतजार कर रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसका उत्साह और भी बड़ा दिया है. यह लीग मुंबई में क्रिकेट के टैलेंट के लिए मसीहा बनकर उभरी है. सीजन-3 की लॉन्चिंग में रोहित भी इस लीग के लिए उत्साहित नजर आए.
कब होगा आगाज?
हम बात कर रहे हैं मुंबई टी20 लीग की, जहां से भारतीय क्रिकेट कई बड़े नाम बनकर उभरे हैं. एमसीए द्वारा आयोजित इस लीग का तीसरा सीजन लंबे समयांतराल के बाद खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने इसकी ट्रॉफी का अनावरण किया. इस लीग का आगाज 26 मई से होगा. टी20 मुंबई लीग की शानदार वापसी के साथ, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने आज भारतीय कप्तान और मुंबई के अपने रोहित शर्मा को सीजन 3 का चेहरा घोषित किया.
कुल 8 टीमें ले रहीं हिस्सा
एमसीए ने इस लीग के आगामी सीजन के लिए दो नई टीमों की भी घोषणा की. जिसमें रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट को फ्रैंचाइज ऑपरेटर के रूप में शामिल किया गया. छह साल के अंतराल के बाद इस लीग के सीजन-3 का आगाज होने जा रहा है. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके लिए 2800 से ज्यादा प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
ये भी पढ़ें… पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है RR… राहुल द्रविड़ ने खोला टीम का कच्चा चिट्ठा, ये है हार की असली वजह
क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने इस लीग के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारा घरेलू ढांचा हमेशा से भारतीय क्रिकेट की सफलता की नींव रहा है. टी20 मुंबई जैसी लीग उस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वे ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में काम करते हैं जो नई प्रतिभाओं को सामने लाते हैं और युवा खिलाड़ियों को वह अनुभव प्रदान करते हैं जिसकी उन्हें जरूरत है. मुंबई के पास एक समृद्ध क्रिकेट विरासत है और हमने यहाँ से कुछ अविश्वसनीय खिलाड़ियों को उभरते हुए देखा है. लीग की वापसी देखना बहुत अच्छा है और मैं इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि तीसरा सीजन यादगार साबित होगा.