पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है RR… राहुल द्रविड़ ने खोला टीम का कच्चा चिट्ठा, ये है हार की असली वजह

admin

पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है RR... राहुल द्रविड़ ने खोला टीम का कच्चा चिट्ठा, ये है हार की असली वजह



IPL 2025: आईपीएल 2025 में न सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के हाल बेहाल हैं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी हार की बेड़ियों में कसी हुई है. 16 अप्रैल को टीम लगातार तीसरा मैच गंवा बैठी, जिसके बाद चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ भी निराश नजर आए. उन्होंने टीमका कच्चा चिट्ठा खोल दिया है. उन्होंने साफतौर पर टीम की वीकनेस को उजागर कर दिया है. द्रविड़ ने हार का ठीकरा गेंदबाजी पर फोड़ा है.
आखिरी ओवर्स में शर्मनाक प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को माना कि मौजूदा आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए अंतिम ओवरों की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है. लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों को आगामी मैचों में अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का समर्थन किया. राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों के आखिरी पांच ओवरों में 70 से अधिक रन लुटाए.
क्या बोले राहुल द्रविड़?
द्रविड़ ने कहा, ‘हमें अपनी अंतिम ओवरों की गेंदबाजी से थोड़ा नुकसान हुआ. हमने पिछले मैच में अंतिम पांच ओवरों में 77 रन दिए. इससे पहले के मैच में हमने 72 रन दिए थे. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक और क्षेत्र है जिसमें हमें सुधार और योजनाओं को क्रियान्वयन में थोड़ा और काम करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं काफी अच्छी रही हैं. यह सिर्फ उन कौशलों के क्रियान्वयन की बात है.’
ये भी पढ़ें… न्यूज लीक की आड़ में कुछ और… अभिषेक नायर की बर्खास्तगी का पर्दा फाश, सच जानकर उड़ जाएंगे होश
क्या कर पाएंगे वापसी?
रॉयल्स की टीम शनिवार को सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार तीन मैचों की हार का सिलसिला रोकने के लिए बेताब होंगे. लखनऊ की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप-5 में है जबकि रॉयल्स की टीम नीचे से तीसरे स्थान पर है. देखना दिलचस्प होगा कि सैमसन की कप्तानी वाली टीम वापसी करने में कामयाब होती है या नहीं. 



Source link