बहू की मां से हर तीसरे दिन मिलने जाता था ससुर, रात रुककर सुबह लौटता था घर, दिया ऐसा धोखा, रोता रह गया समधी – Samdhan run away with Daughter Sasur who used to visit house every third night in badaun victim husband narrate surprising illicit love story

admin

वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने के लिए सरकार प्रति यूनिट दे रही हैं 5 हजार सब्सिडी

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्यार को पाने के लिए फिर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया गया है. एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया. दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि एकदूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया. प्यार में परिवार वाले बाधा न बने, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए. मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है. पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. पति का कहना है कि वो बाहर रहता था. पहले शक हुआ और सुधारने का मौका दिया.

यूपी में पति-पत्नी, सास-दामाद के कई मामले सामने आ रहे हैं. बदायूं में भी अलीगढ़ में जैसा मामला सामने आया है. फर्क सिर्फ इतना है कि अलीगढ़ में सास दामाद के साथ फरार हो गई थी और बदायूं में समधन अपने समधी के साथ फरार हुई है. दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी.

‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी ममता के साथ 2002 में हुई थी. दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी 2022 में की थी. वह अक्सर ट्रक चलाने के कारण बाहर रहता था. पत्नी के बताने पर पैसा उसको देता रहता था. उसके समधी शैलेंद्र का घर में आना-जाना शुरू हो गया. उसकी पत्नी ममता के साथ उसके संबंध हो गए. अब ममता शैलेंद्र के साथ फरार हो गई है. पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

‘मेरी पत्नी…’ मामा को धोखा दे गया भांजा, बार-बार आता था घर में, मामी को लेकर हुआ फरार

पीड़ित पति सुनील ने बताया, ‘वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है. मैं पत्नी को समय पर पैसे भी भेजता रहता था. मेरी पीठ पीछे मेरी पत्नी मेरे समधी को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी. अभी उसने अपने समधी को बुलाया और उसके साथ फरार हो गई. वह घर में रखा सारा जेवर और रुपया लेकर फरार हो गई.’

इस मामले में महिला के बेटे का कहना है, ‘मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे. मम्मी हर तीसरे दिन अपने समधी को बुलाती थीं. घर में उसी के साथ रहती थीं. हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था. वह अपने समधी के साथ एक टेंपो में बैठकर फरार हो गईं.’

थाना छोड़कर भाग निकले पुलिसकर्मी, नहीं जुटा पाए अंदर जाने की हिम्मत, आखिर ऐसा क्या हुआ?

इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि महिला का पति ट्रक चलाने का काम करता है. महीने वह एक-दो बार घर आता था. महिला इस बात का फायदा उठाती थी और अपने समधी को घर में अक्सर बुलाती थी. रात के 12 बजे अक्सर घर आता था और सुबह जल्दी निकल जाता था. महिला को भी वही लेकर गया है.

पूरे मामले पर दातागंज सीओ केके तिवारी का कहना है कि एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी. पूरे प्रकरण में जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Source link