Rahul Dravid on Rift Rumours with Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए अपने पिछले मैच में सुपर ओवर में हार मिली. मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन के बीच अनबन की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर तमाम दावे किए जाने लगे कि दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं है. इसे लेकर अब द्रविड़ ने चुप्पी तोड़ दी है और इन अफवाहों को बिलकुल झूठा बताया है.
वायरल हुआ था ये वीडियो
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मिली हार के बाद एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को लेकर फैंस ने दावा किया कि संजू सैमसन की बॉडी लैंग्वेज थोड़ी अजीब लग रही थी. वीडियो में राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों के साथ कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जबकि सैमसन ग्रुप से अलग दिखे. इसे लेकर फैंस के एक वर्ग ने दावा किया कि संजू सैमसन हडल का हिस्सा नहीं थे और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं दिखी. इस वीडियो के बाद से ही सैमसन और द्रविड़ के बीच अफवाहों की अटकलें तेज हो गईं.
— Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) April 17, 2025
द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
राहुल द्रविड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के अंदर मतभेद की अफवाहों को खारिज कर दिया. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि ये अफवाहें निराधार हैं और खराब सीजन के बीच किसी भी तरह के विवाद से उन्होंने साफ इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘संजू सभी निर्णय लेने में एक अभिन्न हिस्सा है. मेरा उसके साथ अच्छा तालमेल है. वह हमारी हर चर्चा और निर्णय में शामिल होता है…’
टीम के प्रदर्शन पर दिया ये बयान
द्रविड़ को उम्मीद है कि टीम हालात बदलेगी और प्लेऑफ में पहुंचेगी, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि डेथ बॉलिंग चिंता का विषय रही है. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, जब आप मैच हारते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है और हम अच्छा प्रदर्शन न करने या अच्छा प्रदर्शन न करने की आलोचना का सामना करने में खुश हैं. यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसी निराधार चीजों (रिपोर्ट) के बारे में कुछ नहीं कर सकते.’
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक किया निराश
राजस्थान रॉयल्स अब तक आईपीएल 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है. राजस्थान ने अब तक 7 मैच खेले हैं और केवल 2 जीते हैं और तालिका में 8वें स्थान पर है. टीम का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है. टीम को प्लेऑफ का रास्ता तय करना है तो आने वाले लगातार मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.