‘वो अतीत था…’ चहल के ये तीन शब्द और प्रीति जिंटा का ठहाका, क्यों कही ये बात?

admin

'वो अतीत था...' चहल के ये तीन शब्द और प्रीति जिंटा का ठहाका, क्यों कही ये बात?



Yuzvendra Chahal: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट लेकर पंजाब को चमत्कारी जीत दिलाई. इसके बाद पंजाब की ओनर प्रीति जिंटा ने चहल से बातचीत की. चहल ने ऐसी बात कही कि बॉलीवुड एक्ट्रेस की हंसी ही छूट गई. जीत के बाद प्रीति जिंटा काफी खुश थीं और उन्होंने चहल को गले भी लगाया.
क्या बोली प्रीति जिंटा?
यूट्यूब पर मैच के बाद की बातचीत में जिंटा अपनी खुशी छिपा नहीं पाईं. उन्होंने चहल से कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं बहुत-बहुत खुश हूं. अतीत में, हम पहले से जीते हुए मैच हार जाते थे. लेकिन आज, हमने एक ऐसा मैच जीता जो हारा हुआ लग रहा था!’
चहल के जवाब से मुस्कुरा गईं प्रीति जिंटा
जिंटा की बात पर कहा चहल ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘वो अतीत था, बीत गया’. जिसके बाद प्रीति जोर से हंस पड़ीं और उन्होंने जवाब दिया, ‘बिल्कुल! तो मैं इस बात से वाकई बहुत खुश हूं.’ चहल के प्रदर्शन के दम पर पंजाब की टीम आईपीएल इतिहास के 20 ओवरों के मैच में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने वाली टीम बन चुकी है. 
ये भी पढ़ें… IPL में आने वाली है रनों की सुनामी… हिटमैन के लिए हुई भविष्यवाणी, क्या CSK की आएगी शामत
चिन्नास्वामी में टक्कर
पंजाब की टीम 18 अप्रैल को आरसीबी की टीम को उसके घर में टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. युजवेंद्र चहल पर इस मैदान पर भी सभी की नजरें रहेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब आरसीबी के गढ़ को भेदने में कामयाब होती है या नहीं. 



Source link