वाराणसी: वरुथिनी एकादशी व्रत का महत्व और विधि.

admin

गर्मी में अगर जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों की जरूर करें सैर

Last Updated:April 18, 2025, 16:38 ISTVaruthini Ekadashi-2025:अगर आपका परिवार गृह कलेश और आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो वैशाख महीने में ये व्रत आपको जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि इस व्रत को करने से 1000 साल के तप जैसा पुण्य मिलता है. आइए जानते हैं …और पढ़ेंX

वरुथिनी एकादशी व्रतहाइलाइट्सवरुथिनी एकादशी व्रत 24 अप्रैल को रखा जाएगा.व्रत से 10 हजार साल तप के बराबर फल मिलता है.आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे लोग व्रत रखें.वाराणसी: सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है. हर महीने में 2 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं. वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत का खासा महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इसे वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए रखा जाता है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि शास्त्रों में ऐसा वर्णन है कि वरुथिनी एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य को 10 हजार साल तप के बराबर फल मिलता है. इसलिए इस व्रत को सनातन धर्मावलंबी पूरे श्रद्धा भाव से रखते हैं. राजा मानधाता ने भी इस व्रत को रखा था जिसके प्रभाव से उन्हें बैकुण्ठ प्राप्त हुआ था.

ये लोग जरूर करें व्रतवरुथिनी एकादशी के व्रत से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है. इसी वजह से जो लोग आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें यह व्रत जरूर रखना चाहिए. इससे न सिर्फ सौभाग्य की प्राप्ति होती है बल्कि घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास भी होता है.

कब है वरुथिनी एकादशी?हिन्दू वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल को शाम 4 बजकर 54 मिनट से हो रही है, जो अगले दिन यानी 24 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, वरुथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल के दिन ही रखा जाएगा.

ऐसे लें संकल्पइस दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए. फिर पूरे दिन व्रत रखकर अगले दिन व्रत का पारण करना चाहिए. इस दौरान सिर्फ फलाहार का ही सेवन करना चाहिए.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 16:37 ISThomedharmगृह कलेश और आर्थिक संकट से जूझ रहा है परिवार? वैशाख में जरूर करें ये व्रत!

Source link