टीशर्ट, लोअर और पैरों में हवाई चप्पल पहने गांव पहुंचा शख्स, हकीकत जान दलालों में मची खलबली

admin

सिर्फ इस गंदी आदत को सुधार लें, 50% कम हो जाएगा लिवर की बीमारियों का रिस्क !

Last Updated:April 18, 2025, 15:45 ISTShahjahanpur News : शाहजहांपुर में एडीएम अरविंद कुमार ने भेस बदलकर गेहूं माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने 600 क्विंटल अवैध गेहूं जब्त किया. इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा गया. अरविंद कु…और पढ़ेंX

एडीएम हाइलाइट्सएडीएम अरविंद कुमार ने गेहूं माफिया के खिलाफ कार्रवाई की.600 क्विंटल अवैध गेहूं जब्त किया गया.किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में किसानों के हक के लिए एक दिलेर अफसर ने फिल्मी अंदाज में माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है . एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार फिल्म नायक के स्टाइल में कार्रवाई करते हुए दिखाई दिए. एडीएम ने भेस बदलकर गेहूं माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एडीएम ने अवैध तरीके जिले से बाहर ले जाए जा रहे गेहूं को जब्त किया किया है. एडीएम की कार्रवाई के बाद से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

जैतीपुर थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में एडीएम अरविंद कुमार सिंह एक आम किसान की तरह गले में गमछा डाले और पैरों में साधारण चप्पल पहने पहुंच गए. उन्होंने गेहूं बेचने के बहाने माफियाओं से संपर्क किया. माफिया, किसानों से औने-पौने दाम पर गेहूं खरीदकर उसे बिना मंडी शुल्क दिए जिले से बाहर भेजने की फिराक में थे. एडीएम ने ट्रक के भीतर बैठकर पूरी बातचीत को चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया. सबूत हाथ लगते ही उन्होंने तुरंत पुलिस और अन्य अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर पहुंची टीम ने 2 ट्रकों में लदा 600 क्विंटल गेहूं जब्त कर लिया.

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों का शोषणअपनी इस साहसिक कार्रवाई से एडीएम अरविंद कुमार नायक ने माफियाओं के बीच खलबली मचा दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है और उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

पहले भी सुर्खियों में थे एडीएम अरविंदयह पहली बार नहीं है जब एडीएम अरविंद कुमार नायक ने अपनी अनूठी कार्यशैली से ध्यान खींचा है. पहले भी वे ग्रामीण बच्चों को स्कूल पहुंचाने जैसे प्रयासों के लिए प्रशंसा बटोर चुके हैं. तब एडीएम ने स्वयं अपनी गाड़ी में 6 बच्चों को स्कूल ले जाकर उनका एडमिशन कराया था.
Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 15:45 ISThomeuttar-pradeshटीशर्ट, लोअर और पैरों में हवाई चप्पल पहने गांव पहुंचा शख्स, मची खलबली

Source link