marriage fixed with 20 years old daughter but groom forced to marry 45 years old widow mother of bride in meerut: मेरठ में दूल्हे के साथ हुआ गजब खेल, 20 साल की बेटी से तय हुई शादी, 45 साल की मां से करवा दिया निकाह

admin

Meerut News: 20 साल की बेटी से तय हुई शादी, 45 साल की मां से करवा दिया निकाह

Last Updated:April 18, 2025, 12:23 ISTMeerut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी में अजीम ने भाई और भाभी पर 25 साल बड़ी विधवा से धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि 20 साल की बेटी दिखाकर रिश्ता तय किया गया और फिर उसकी विधवा मां से निकाह करवा …और पढ़ेंMeerut News: मेरठ में बेटी दिखाकर मां से करवा दिया निकाह हाइलाइट्सअजीम ने भाई-भाभी पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया.विरोध करने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है.मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से मेरठ मीडिया में छाया हुआ है. अब मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी भाभी और भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. युवक का आरोप है कि उसके भाई और भाभी ने मिलकर उसे धोखे से 25 साल बड़ी विधवा महिला से शादी करा दी. विरोध करने पर उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. बुधवार को युवक एसएसपी से मिलने और मदद की गुहार लगाने पहुंचा.

मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां के तारापुरी का रहने वाला अजीम नामक युवक ने बुधवार को मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा. अजीम का कहना है कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ पैतृक घर में रहता है. प्रार्थना पत्र में अजीम ने आरोप लगाया कि 31 मार्च 2025 को ईद के दिन उसकी भाभी शायदा ने उसे यह कहकर फाजलपुर बुलाया कि उसकी शादी अपनी बड़ी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से करवाई जाएगी. अजीम भरोसा कर वहां पहुंचा, और उसे वहां लड़की दिखाई गई. इसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दी और उसी शाम निकाह तय हो गया.

रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकीफाजलपुर की बड़ी मस्जिद में जब मौलाना निकाह पढ़ाने लगे, तब अजीम को पता चला कि उसकी शादी मंतशा से नहीं बल्कि उसकी मां, 25 साल बड़ी विधवा ताहिरा से करवाई जा रही है. जब अजीम ने विरोध किया, तो आरोप है कि उसके भाई नदीम, भाभी शायदा और अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा.

युवक ने लगाई इंसाफ की गुहारयुवक ने आरोप लगाया कि तब से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है. अजीम का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 12:23 ISThomeuttar-pradeshMeerut News: 20 साल की बेटी से तय हुई शादी, 45 साल की मां से करवा दिया निकाह

Source link