Last Updated:April 18, 2025, 11:40 ISTMango Farming Tips: अप्रैल में आम के बगीचे में कीटनाशक दवा का छिड़काव जरूरी है, ताकि टीकोरे टिक सकें और फसल खराब न हो. जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने किसानों को सावधान रहने की सलाह दी है.X
Mango Farming Tips:हाइलाइट्सआम के बगीचे में दवा का छिड़काव करें.कीटनाशक दवा का छिड़काव जरूरी.आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें.Mango Farming Tips: अप्रैल का महीना चल रहा है और इस समय आम व अन्य फलों के बगीचे लगाने वाले किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस मौसम में फसलों में बीमारियां लग जाती हैं, जिससे फसल खराब हो सकती है. आम के पेड़ों पर टीकोरे लग चुके हैं जो तेज धूप की वजह से गिरने लगते हैं. अगर आप अब तक पेड़ों पर किसी प्रकार की दवा का छिड़काव नहीं किए हैं तो तुरंत छिड़काव करें ताकि टीकोरे टिक सकें.
फलों में लग जाते हैं कीड़ेबगीचे में आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें जिससे फल अच्छे लगेंगे. इस मौसम में फलों में कीड़े लग जाते हैं, इसलिए कीटनाशक दवा का छिड़काव जरूर करें. अप्रैल के महीने में मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है, कभी बारिश तो कभी तेज धूप. इसलिए पौधों पर फल सही रखने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव अवश्य करें. इससे आपके बगीचे में फलों की भरमार होगी और आप इस फलों के माध्यम से अच्छा रोजगार कर सकते हैं.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 11:40 ISThomeagricultureअगर आपके पास है आम का बगीचा तो रखें इन बातों का ख्याल, अपनाएं ये टिप्स