UP Weather: यूपी के कई जिलों में मौसम ने ली करवट, गरज चमक के साथ तेज आंधी-पानी, 13 की गई जान

admin

यूपी के कई जिलों में बदला मौसम, गरज चमक के साथ तेज आंधी-पानी, 13 की गई जान

Last Updated:April 18, 2025, 06:30 ISTUP Weather: उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-पानी से मौसम बदला, 13 लोगों की मौत हुई. लखनऊ में 18 अप्रैल से मौसम बदलने की संभावना है. मानसून में सामान्य से 5% अधिक बारिश की उम्मीद है. कई जिलों में पेड़ और खंभे गिरे, फस…और पढ़ेंUP Weather: यूपी में आसमानी बिजली गिरने से 13 की मौत हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में तेज आंधी-पानी से 13 लोगों की मौत हुई.18 अप्रैल से लखनऊ में मौसम बदलने की संभावना है.मानसून में सामान्य से 5% अधिक बारिश की उम्मीद है.लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से मिली राहत के बाद अब एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बीते चार दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था और तेज धूप के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई. गुरुवार को तराई और अवध क्षेत्र में गरज चमक के साथ तेज आंधी-पानी से मौसम अचानक से बदल गया. कई जगह पेड़ और खंभे गिरने की सूचना है. आसमान से हुई आफत की बारिश में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि फसलों को भी नुकसान हुआ है.

पीलीभीत, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, कुशीनगर, और महराजगंज में गरज चमक के साथ हुई बेमौसम बारिश से 13 लोगों की जान चली गई. लखनऊ से सटे बाराबंकी के रामसनेहीघाट, सूरतगंज और सुरौलीगुरस्पुर में पेड़ और टीन शेड गिरने से एक 6 साल के मासूम की मौत हो गई. अमेठी के बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महजिला झुलस गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई. उधर अयोध्या में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई.

लखनऊ में भी आज बदलेगा मौसमबता दें कि राजधानी लखनऊ में  भी 18 अप्रैल से मौसम फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के असर से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है. 18 से 20 अप्रैल के बीच हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से तात्कालिक राहत मिलेगी.

कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनीमौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी भी जारी की है. बुधवार से पहाड़ी क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी दिखेगा. इससे प्रदेश के कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं और मौसम फिर से ठंडा हो सकता हैई.

मानसून जून में पहुंचेगा यूपीइसके साथ ही मौसम विभाग ने मानसून सीजन (जून से सितंबर 2025) के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि इस बार उत्तर प्रदेश में सामान्य से करीब 5 प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना है. बुंदेलखंड को छोड़ बाकी इलाकों में सामान्य से 105 प्रतिशत बारिश के संकेत हैं. अलनीनो और हिंद महासागरीय द्विध्रुव की तटस्थ स्थिति और यूरेशियन स्नो कवर में कमी इस बार अच्छी बारिश के अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 06:30 ISThomeuttar-pradeshयूपी के कई जिलों में बदला मौसम, गरज चमक के साथ तेज आंधी-पानी, 13 की गई जान

Source link