Vrishabh Rashi 18 April 2025 : शुक्र मजबूत, पत्नी से हो सकता है झगड़ा, जानें आज कैसे रहेगा दिन

admin

Vrishabh Rashi : शुक्र मजबूत, पत्नी से हो सकता है झगड़ा, जानें कैसे रहेगा दिन

Last Updated:April 18, 2025, 04:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज बिजनेस में काफी फायदा होगा. धन लाभ के योग हैं. निवेश के लिहाज से भी आज आपका दिन अच्छा है. सोने-चांदी में पैसा लगाएं. आगे चलकर अच्छा फायदा उठा सकते हैं.X

वृषभ राशि दैनिक राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को आज बिजनेस में फायदा होगा.घर में झगड़ा होने से आज तनाव में रहेंगे.सोने-चांदी में निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है.वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल का सीधा असर राशियों पर पड़ता है. ग्रहों की इसी चाल के आधार पर राशिफल की गणना की जाती है. 18 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और परिधि योग का संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय के अनुसार, आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के दाम्पत्य जीवन के लिए मुश्किल भरा होगा. आज पत्नी से आपका झगड़ा हो सकता है. जिसके कारण आप मानसिक रूप से थोड़ा तनाव में भी रहेंगे.

लव लाइफ वृषभ राशि वाले आज अपने पार्टनर से अपने दिल की बात खुलकर रख सकतें है. इसके लिए आपको अपने पार्टनर को पूरा समय देना होगा. जिन जोड़ियों के बीच पहले से नोक झोंक चल रही है, आज उनके नोक झोंक पर भी विराम लग सकता है.

बिजनेसवृषभ राशि वालों को आज बिजनेस के क्षेत्र में अच्छा फायदा होगा. आज धन लाभ के योग बन रहे हैं. यदि आप इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस से जुड़े हैं तो ये समय आपके लिए बेहतर है. निवेश के लिहाज से भी आज आपका दिन अच्छा है. सोने-चांदी में निवेश से अच्छा फायदा पा सकते हैं.

नौकरी वृषभ राशि वाले जो लंबे समय से नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, आज वे इसके लिए प्रयास कर सकते हैं. आज आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. आज कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा.

शुभ रंग और अंकआज आपका शुभ रंग हल्का बादामी और शुभ अंक 2 है. आज आप सफेद गुलाब, सफेद पेड़ा माता लक्ष्मी को अर्पित करें. इससे आपके आर्थिक संकट दूर होंगे और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 04:31 ISThomeastroVrishabh Rashi : शुक्र मजबूत, पत्नी से हो सकता है झगड़ा, जानें कैसे रहेगा दिन

Source link