Last Updated:April 17, 2025, 23:59 ISTSpecial Train : रामलला के दर्शन करने वाले यात्रियों को अब बार-बार ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं. ये ट्रेन रोजाना रात 10:35 बजे शाहगंज से रवाना होगी और सुबह 1:40 बजे अयोध्या पहुंचा देगी.X
शाहगंज रेलवे स्टेशन Special Train Ayodhya/जौनपुर. यूपी के जौनपुर स्थित शाहगंज और आसपास के क्षेत्रों से अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. उत्तर रेलवे की ओर से अब शाहगंज जंक्शन से अयोध्या धाम तक सीधी स्पेशल ट्रेन (Special Train) का संचालन शुरू कर दिया गया है. ये सेवा 12 अप्रैल से 10 जुलाई तक रोजाना उपलब्ध रहेगी, जिससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. रेलवे ने ये निर्णय गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया है. इस दौरान रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है. रेलवे के इस फैसले से रामलला के दर्शन करने वाले यात्रियों को अब बार-बार ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक सहज और सुलभ हो जाएगी.
लगाएगी 90 फेरेउत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04219 प्रतिदिन रात 10:35 बजे शाहगंज जंक्शन से रवाना होगी. ये ट्रेन मालीपुर, अकबरपुर और गोसाईगंज होते हुए अगले दिन सुबह 1:40 बजे अयोध्या धाम स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन की वापसी भी सुनिश्चित की गई है. ट्रेन संख्या 04220 प्रतिदिन रात 2:10 बजे अयोध्या धाम से शाहगंज के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन भी गोसाईगंज, अकबरपुर और मालीपुर होते हुए शाहगंज पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में ये ट्रेन कुल 90-90 फेरे लगाएगी.
केवल सामान्य श्रेणी के कोचइस स्पेशल ट्रेन में केवल सामान्य श्रेणी (जनरल) के कोच उपलब्ध हैं, ताकि आम जनता को सस्ती और सुलभ यात्रा का लाभ मिल सकेगा. ये स्पेशल सेवा ग्रामीण और मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए उपयोगी मानी जा रही है. इस सीधी ट्रेन सेवा से श्रद्धालुओं में उत्साह है. इससे अयोध्या धाम की यात्रा अब और आसान हो गई है. अब और अधिक संख्या में लोग रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा सकते हैं.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :April 17, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshजौनपुर से अयोध्या के लिए Special Train, सीधा पहुंचाएगी रामनगरी