BCCI Central Contract: बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच इसपर बड़ा अपडेट आया. बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट का ऐलान कभी भी कर सकता है. खबर है कि टीम इंडिया के 3 महारथी लिस्ट में देखने को मिलेंगे जिन्होंने पिछले दो सालों से अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, कुछ होनहार प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है.
किन 3 बल्लेबाजों को मिली जगह?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में सबसे ऊपर विस्फोटक युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम देखने को मिलेगा. आईपीएल में अभिषेक धुआंधार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. उन्होंने 141 रन की पारी खेलकर खलबली मचा दी है. उन्हें ग्रेड सी में शामिल किए जाने की उम्मीद है, जिसके लिए उनकी वार्षिक सैलेरी 1 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा भी दो युवा प्लेयर्स के नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
क्या है अपडेट?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की मानक नीति के अनुसार, ‘जो प्लेयर्स अवधि के भीतर कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 T20I खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें प्रो-राटा आधार पर ग्रेड C में शामिल किया जाएगा.’ अभिषेक शर्मा ने कुल 17 T20I में भाग लिया है और निर्दिष्ट अवधि में 12 T20I खेले हैं जो आमतौर पर अक्टूबर से सितंबर तक होती है.
ये भी पढे़ं… PSL में भूचाल: बाबर आजम की ‘ना’ ने मचाया तहलका, फ्रेंचाइजी ने किया बेघर, हर तरफ थू-थू!
हर्षित और नितीश का भी नाम शामिल
अभिषेक के अलावा नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल होने की संभावना है. रेड्डी ने पांच टेस्ट और चार टी20 मैच खेले हैं. रिकॉर्ड के लिए, वह ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी श्रृंखला में सभी पांच टेस्ट मैचों का हिस्सा थे. राणा ने दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है.