‘मुन्नी’ नाम पर हुआ कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल, दरोगा को पता चली असलियत तो… – Munni name create confusion UP police sent innocent woman to jail in power theft case bareilly know what happened next when reality strike

admin

'मुन्नी' नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल,  असलियत पता चली तो..

Last Updated:April 18, 2025, 00:40 ISTUP Latest News : यूपी के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बेकसूर महिला को चार दिन के लिए जेल भेज दिया. पूरा मामला बंडिया गांव का है. यहां मुन्नी पत्नी स्वर्गीय छ…और पढ़ेंबरेली में पुलिस ने निर्दोष महिला को जेल भेजा, फिर धमकाया, 4 दिन बाद जेल से छूट पाई पीड़िताहाइलाइट्सपुलिस ने बेकसूर महिला को जेल भेजा.दो महिलाओं के नाम एक जैसे होने से हुआ भ्रम.कोर्ट ने दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा.बरेली. बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गुड वर्क के चक्कर में पुलिस ने एक बेकसूर महिला को जेल भेज दिया. पीड़िता को पूरे चार दिन तक जेल में रहना पड़ा. बिजली चोरी केस में बंडिया गांव की मुन्नी पत्नी स्वर्गीय छोटे शाह के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. पुलिस ने जांच पड़ताल किए बिना ही मुन्नी पति जानकी प्रसाद नाम की दूसरी निर्दोष महिला को जेल भेज दिया. सबसे जयादा चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों महिलाओं का नाम एक जैसा जरूर था लेकिनि पति का नाम, पता बिल्कुल अलग था. फिर भी परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरभ यादव ने असली आरोपी महिला को पकड़ने की बजाय मुन्नी देवी पत्नी जानकी प्रसाद को हिरासत में लेकर 13 अप्रैल को जेल भेज दिया.

बिजली चोरी के मामले में गुरुवार को मुन्नी देवी घर पहुंची. अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘मेरा गांव की एक मुस्लिम महिला का नाम मुझसे मिलता-जुलता है. पुलिस ने बिना जांच किए बिजली चोरी के जुर्म में मुझे गिरफ्तार कर चार दिन के लिए जेल में डाल दिया. पुलिस को जब पता चला कि मैं निर्दोष हूं और आरोपी महिला कोई और है तो मुझे और मेरे परिवार के अन्य लोगों को शिकायत न करने के लिए डराया-धमकाया. पूरे चार दिन बाद जेल से छूट पाई हूं.’

‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’

2020 में दर्ज हुआ था बिजली चोरी का मामलाजानकारी के मुताबिक, बंडिया गांव में मुन्नी नाम की दो महिलाएं रहती हैं. एक के पति का नाम जानकी प्रसाद है जबकि दूसरी महिला मुस्लिम है. उसके पति का नाम छोटे शाह है. 2020 में मुन्नी पति छोटे शाह के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज हुआ था. 13 अप्रैल को उसके खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज सौरभ यादव 13 अप्रैल को मुन्नी पति जानकी दास के घर वारंट लेकर आए. बिना जांच-पड़ताल किए जेल में बंद कर दिया. आरोपी मुन्नी अभी भी आजाद घूम रही है. उसे पुलिस ने नहीं पकड़ा है.

‘कोई और लड़की’ सास संग भागे दामाद ने सुनाई पहली गर्लफ्रेंड की प्रेम कहानी, बोला – ‘हम साथ भागे थे मगर…’

दरोगा ने मांगी माफी, कोर्ट ने लगाई फटकारबेकसूर महिला को जेल भेजने का पता जब कोर्ट को हुआ नाराजगी जाहिर की. दरोगा की फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इधर, जब मुन्नी जेल से रिहा हुई तो दारोगा ने अपनी गलती की उससे माफी मांगी. पूरे मामले पर SSP अनुराग आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. एसपी सिटी को जांच के आदेश दिए हैं.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 00:38 ISThomeuttar-pradesh’मुन्नी’ नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल, असलियत पता चली तो..

Source link