MI vs SRH: आईपीएल 2025 की शुरुआत में हार की बेड़ियों में बंधी मुंबई इंडियंस की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. हार्दिक एंड कंपनी ने अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को कुछ बेहतर कर लिया है. हैदराबाद को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में हैदराबाद के लिए विल जैक्स काल साबित हुए. उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही कमिंस एंड कंपनी के हाथ से जीत छीन ली है.
MI की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी
मुंबई ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. विल जैक्स ने दो विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया और रनों की गति को थाम दिया. हैदराबाद की बल्लेबाजी उतार-चढ़ाव भरी नजर आई. अभिषेक शर्मा ने 40 रन की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए. अंत में क्लासेन के 37 रन और अनिकेत वर्मा के 8 गेंद में 18 रन की पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.
168 रन का था लक्ष्य
मुंबई के सामने 168 रन का लक्ष्य था. टीम ने शुरुआत शानदार थी, लेकिन मैच के अंत में भरपूर ड्रामा देखने को मिला. रेयान रिकेल्टन ने 31 जबकि रोहित शर्मा ने 26 रन की पारी खेली. मुंबई की तरफ से सर्वाधिक स्कोर विल जैक्स ने बनाया. उन्होंने 26 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया था. हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने जान झोंक दी, लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई.