Last Updated:April 17, 2025, 20:21 ISTSultanpur Latest News: यूपी के सुल्तानपुर के एक घर में खतरनाक सांप रात को घुस आया. पूरा परिवार सो रहा था लेकिन तभी पालतू कुत्ते ने उसे देख लिया. फिर घंटों दोनों के बीच लड़ाई हुई. और फिर जो हुआ जानते हैं.
पालतू कुत्ते ने सांप से परिवार की बचाई जान. रिपोर्ट: अजीत गिरि
सुल्तानपुर. हर जगह से खबर आती है कि कुत्तों ने बच्चों को काट डाला नोच डाला. लेकिन सुल्तानपुर से अनोखा मामला सामने आया है, जहां अखण्डनगर क्षेत्र के उनुरखा गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपनी वफादारी और साहस का ऐसा परिचय दिया, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. बीती रात गांव के गिरीश तिवारी और सतीश तिवारी के घर में एक जहरीला सांप घुस आया. घर के भीतर फैले सन्नाटे के बीच उस खतरे को सबसे पहले किसी इंसान ने नहीं, बल्कि परिवार के पालतू जर्मन शेफर्ड नश्ल के मैक्स नाम के कुत्ते ने महसूस किया. उसने बिना एक पल गंवाए सांप पर हमला बोल दिया.
घमासान लड़ाई के बाद कुत्ते ने सांप को तो मार डाला, लेकिन खुद को सांप के जहर से नहीं बचा सका. जहरीले सांप के डसने से मैक्स की हालत बेहद गंभीर हो गई. जब सुबह परिजन जगे, तो आंखों के सामने का मंजर उन्हें स्तब्ध कर गया. सांप मरा पड़ा था और उनका वफादार कुत्ता जमीन पर बेसुध पड़ा था. परिजन समय गंवाए बिना कुत्ते को कादीपुर स्थित पशु चिकित्सालय ले गए. वहां उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.डी. सरकार और डॉ. रोहित धुरिया ने घंटों मेहनत कर आखिरकार उस नन्हे योद्धा की जान बचा ली. सतीश तिवारी भावुक होकर कहते हैं, “वो सिर्फ पालतू नहीं, परिवार का हिस्सा है.
खुशी-खुशी बस स्टैंड पर टॉयलेट गई युवती, आराम से निकली बाहर, नजारा देख जोर से लगी चीखने
आज उसने साबित कर दिया कि वफादारी केवल एक शब्द नहीं, एक जज़्बा है जिसे वो जीता है. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि वफादारी और प्रेम सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं. एक जानवर भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने मालिक की सुरक्षा कर सकता है. उनुरखा गांव का यह बहादुर कुत्ता अब पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल बन गया है.
Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 17, 2025, 20:16 ISThomeuttar-pradeshघर में घुसा खतरनाक जीव, अचानक जर्मन शेफर्ड कुत्ते की पड़ी नजर, घंटों हुई लड़ाई