300 Runs Total in IPL Prediction: आईपीएल 2025 का कारवां अपने 33वें मुकाबले की ओर बढ़ चला है, जहां आज (17 मार्च) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स की टक्कर हाई-स्कोरिंग वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम में होनी है. इस मैच को लेकर एक महान तेज गेंदबाज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आईपीएल में आज 300 रन का आंकड़ा पार हो जाएगा. दरअसल, यह भविष्यवाणी मैच के दिन या इससे एक-दो दिन पहले नहीं, बल्कि सीजन के पहले ही दिन कर दी गई. भविष्यवाणी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले डेल स्टेन हैं.
आज धाकड़ टीमों की भिड़ंत
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच आज की टक्कर हाई-वोल्टेज हो सकती है, क्योंकि दोनों ही टीमों विस्फोटक बल्लेबाजों से लेकर मैच विनर्स की भरमार है. हालांकि, दोनों का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल की है, जबकि 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी कुछ अलग नहीं रही है. उन्होंने भी 6 मैचों में से केवल 2 जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दोनों के लिए अच्छी बात यह यही कि पिछले मुकाबलों में जीत मिली हैं. ऐसे में वह इस लय को बरकरार रखने उतरेंगी. मुंबई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया था, जबकि सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की थी.
आईपीएल में नहीं बना 300 रन का स्कोर
बता दें कि आईपीएल में किसी भी टीम ने अब तक 300 रन का टोटल नहीं बनाया है. हाइएस्ट टोटल हैदराबाद की टीम के नाम है, जिन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ 287 रन का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, SRH ने मौजूदा सीजन की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर की, जिसने फैंस में यह उम्मीद जगाई कि आईपीएल 2025 में 300 रन का आंकड़ा यह टीम पार कर सकती है.
स्टेन की बड़ी भविष्यवाणी
साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्टेन ने 23 मार्च को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी भविष्यवाणी से दुनियाभर के फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा एक पोस्ट करते हुए लिखा कि MI और SRH के बीच 17 अप्रैल को होने वाले मैच में कोई टीम पहली बार आईपीएल में 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है. उन्होंने लिखा, ‘एक छोटी सी भविष्यवाणी. 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहले 300 रन देखेंगे. कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं.’
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच अब तक के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की, तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 13 और हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. खास बात यह है कि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने 8 मैचों में से 6 जीते हैं, जबकि हैदराबाद की टीम यहां केवल दो बार ही जीत दर्ज कर पाई है. यह आंकड़ा मेजबान टीम के पक्ष में जाता है.
दोनों टीमों का स्कॉड
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायड़े, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर.