ALIMCO Recruitment 2022: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर ने मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट alimco.in के जरिए 18 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि कुल 33 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
ALIMCO Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्याजनरल मैनेजर मार्केटिंग के 1 पद, वरिष्ठ प्रबंधक आईटी के 1 पद,सीनियर मैनेजर-फाइनेंस एंड अकाउंट के 1 पद, सीनियर मैनेजर- मेंटेनेंस मैकेनिकल के 1 पद सहित कुल 33 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
ALIMCO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यताजनरल मैनेजर मार्केटिंग पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी 55 फीसदी नंबरों के पास होना चाहिए. वहीं वरिष्ठ प्रबंधक आईटी पद के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंटर में बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधि अन्य जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ALIMCO Recruitment 2022: आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 दिसंबर 2021 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
यह भी पढ़ें –UPSC Recruitment 2022: भारत सरकार में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस करना होगा ये काम, होगी अच्छी सैलरीCIMAP Recruitment 2022 : सीएसआईआर के इस संस्थान में ग्रेजुएट से 12वीं पास तक के लिए नौकरियां
ALIMCO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू या दोनों प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा.यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs news
Source link