ipl 2025 mi vs srh wankhede pitch report mumbai indians sunrisers hyderabad probable playing 11 head to head | MI vs SRH: वानखेड़े में आज SRH पढ़ेगी 300 रनों का पहाड़ा? मुंबई इंडियंस से हाई-वोल्टेज मैच, जानें हेड टू हेड

admin

ipl 2025 mi vs srh wankhede pitch report mumbai indians sunrisers hyderabad probable playing 11 head to head | MI vs SRH: वानखेड़े में आज SRH पढ़ेगी 300 रनों का पहाड़ा? मुंबई इंडियंस से हाई-वोल्टेज मैच, जानें हेड टू हेड



Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं और अंक तालिका में निचले पायदान पर बनी हुई हैं. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए आत्मविश्वास और लय हासिल करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है. ऐसे में यह मैच रनों का महाकुंभ हो सकता है. देखना यह होगा कि क्या आज आईपीएल में पहली बार 300 रनों का आंकड़ा छुआ जा सकता है या नहीं.
जीत की लय ढूंढ रही दोनों ही टीमें
मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल की है, जबकि 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी कुछ अलग नहीं रही है. उन्होंने भी 6 मैचों में से केवल 2 जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. मुंबई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया था, जबकि सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की थी.
सूर्या-तिलक और रोहित से रहेंगी उम्मीदें
आज के मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा उम्मीदें सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से होंगी, जिन्होंने हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. तिलक ने पिछली दो पारियों में क्रमशः 56 और 59 रनों की शानदार पारियां खेली हैं. वहीं सूर्यकुमार भी अब लय में लौटते दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा की फॉर्म हालांकि चिंता का विषय बनी हुई है. उन्होंने अब तक पांच मैचों में केवल 56 रन बनाए हैं और उनका औसत महज 11.20 का रहा है.
बुमराह से दमदार बॉलिंग देखना चाहेंगे फैंस 
गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को अपनी पुरानी लय हासिल करने की जरूरत है. वापसी के बाद उन्होंने कुछ अच्छे स्पेल डाले हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमजोर रहा, जिसमें उन्होंने 44 रन लुटा दिए थे. उनके सामने आज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की चुनौती होगी, जिन पर हैदराबाद की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी टिकी है.
फॉर्म में लौटे अभिषेक
हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 246 रन के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया. इस ऐतिहासिक रन चेज में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 141 रनों की पारी खेली थी, जो जीत की नींव बनी. आज के मुकाबले में निगाहें एक बार फिर ईशान किशन पर रहेंगी, जो अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे. SRH की गेंदबाजी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी हमेशा की तरह कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शामी के भरोसेमंद कंधों पर है.
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
अगर वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों को आमतौर पर फायदा मिलता है, लेकिन यहां की अतिरिक्त उछाल का लाभ गेंदबाज भी उठाने की कोशिश करेंगे. यहां की सतह बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है. लाल मिट्टी की पिच, छोटी बाउंड्री और बॉल पर मिलने वाला अतिरिक्त बाउंस यहां बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका देती है. हालांकि, शाम के वक्त ओस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, जिससे गेंदबाजों को लाइन-लेंथ पर पकड़ बनाना मुश्किल हो सकता है. यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
वानखेड़े में IPL रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 118 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 55 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 63 बार दूसरी पारी खेलने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन का रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
वेदर रिपोर्ट
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में मौसम साफ रहने की संभावना है और तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि, शाम के समय ह्यूमिडिटी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. बढ़ती नमी से स्विंग गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन ग्रिप करने में परेशानी भी हो सकती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब अगर बात करें दोनों टीमों के बीच अब तक के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की, तो मुंबई इंडियंस को थोड़ी बढ़त हासिल है. दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 13 और हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. खास बात यह है कि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने 8 मैचों में से 6 जीते हैं, जबकि हैदराबाद की टीम यहां केवल दो बार ही जीत दर्ज कर पाई है. यह आंकड़ा मेजबान टीम के पक्ष में जाता है.
दोनों टीमों का स्कॉड
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायड़े, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर.



Source link