Axar Patel Praised Mitchell Starc: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले के सुपर ओवर में हरा दिया. इस जीत के हीरो बने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क, जिन्होंने पहले राजस्थान से जीत छीनते हुए मुकाबले को सुपर ओवर में मैच पहुंचाया और फिर दिल्ली को विनर बनाया. स्टार्क की जबरदस्त बॉलिंग के कप्तान अक्षर पटेल भी मुरीद हो गए. उन्होंने स्टार्क को इस जीत के पूरी क्रेडिट देते हुए उनकी जमकर तारीफ की. अक्षर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने यॉर्कर फेंकने की योजना बनाई थी और इसे काफी अच्छी तरह अंजाम दिया.
स्टार्क को मिली कप्तान की शाबासी
अक्षर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अंत में जब स्टार्क के दो ओवर बचे हुए थे तो मुझे भरोसा था कि अगर दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन है तो भी स्टार्क अपनी गति से उन्हें छका सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘वह यॉर्कर अच्छे डाल रहा था, लेकिन उसके पास तेज और धीमा बाउंसर भी है. यही बात चल रही थी कि उसे यॉर्कर ही करने चाहिए. उसने भी यही बोला कि हम फील्डिंग के साथ खेलेंगे और मैं उसी के हिसाब से गेंदबाजी करूंगा और यॉर्कर तथा वाइड यॉर्कर डालने की ही कोशिश करूंगा. उसने इस योजना को बखूबी अंजाम दिया.’
स्टार्क ने गेंद से दिखाया जादू
दिल्ली के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम नीतीश राणा (51 रन, 28 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (51 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी, जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंचा. रॉयल्स की टीम एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 112 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन दिल्ली की टीम स्टार्क (36 रन पर एक विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वापसी करने में सफल रही. स्टार्क ने अपने अंतिम दो ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. स्टार्क ने इसके बाद सुपर ओवर में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए रॉयल्स को सिर्फ 11 रन पर रोक दिया.
’12 यॉर्कर गेंदें फेंकी…’
आखिरी ओवर से पहले के विचारों पर अक्षर ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि अगर मिच (स्टार्क) अच्छा प्रदर्शन कर सके, तो हम इस मैच में जीत सकते हैं. उसने लगभग 12 यॉर्कर गेंदें फेंकी. इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया का एक महान खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि जहां तक एग्जीक्यूशन का सवाल है, उसने केवल एक गेंद ही मिस की. फील्ड बदल दी गई, लेकिन वह खेलता रहा. वह एक गेम हारना बहुत जरूरी था. इससे हमें मदद मिली.’ कैपिटल्स का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स से होगा. दिल्ली अंकतालिका में 10 अंक लेकर टॉप पर कायम है.