rajasthan royals costs rahul dravid samson decision to bowl super over from sandeep sharma rather jofra archer | तो क्या द्रविड़-सैमसन के एक फैसले ने राजस्थान का किया बंटाधार, दिल्ली को तोहफे में दी जीत!

admin

rajasthan royals costs rahul dravid samson decision to bowl super over from sandeep sharma rather jofra archer | तो क्या द्रविड़-सैमसन के एक फैसले ने राजस्थान का किया बंटाधार, दिल्ली को तोहफे में दी जीत!



Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी. सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला. राजस्थान रॉयल्स की टीम अंत तक इस मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में बाजी पलट गई और दिल्ली ने जीत हासिल की. राजस्थान रॉयल्स की सीजन में खेले गए 7 मैचों में यह 5वीं हार है. इस हार के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन का एक फैसला कटघरे में है, जिसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
टाई हुआ मैच
दिल्ली के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम नीतीश राणा (51 रन, 28 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (51 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी, जिससे मुकाबल सुपर ओवर में चला गया. रॉयल्स की टीम एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 112 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अक्षर पटेल की दिल्ली स्टार्क (36 रन पर एक विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वापसी करने में सफल रही. दिल्ली ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे.
सुपर ओवर में निकला नतीजा
सुपर ओवर में रॉयल्स के लिए सिमरन हेटमायर (06) और रियान पराग (04) बल्लेबाजी के लिए उतरे, जबकि गेंद मिचेल स्टार्क ने थामी. हेटमायर और पराग ने चौके मारे, लेकिन पराग फ्री हिट पर रन आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल (00) भी इसके बाद रन आउट हुए जिससे दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य मिला. दिल्ली की ओर से लोकेश राहुल (नाबाद 07) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 06) बल्लेबाजी के लिए उतरे, जबकि रॉयल्स ने गेंद संदीप शर्मा को थमाई. राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर चौका मारा. स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
द्रविड़-सैमसन का ये फैसला राजस्थान पर पड़ा भारी!
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में गेंदबाजी संदीप शर्मा से कराने का फैसला किया. टीम के पास जोफ्रा आर्चर मौजूदा थे, लेकिन कोच और कप्तान ने संदीप पर भरोसा जताया, जो मैच में अपने आखिरी ओवर में लय से भटके नजर आए थे, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों में 5 वाइड के साथ ओवर पूरा किया. हालांकि, संदीप शर्मा को डेथ बॉलिंग का अनुभव है, लेकिन मैच में वह कुछ खास कर नहीं सके. वहीं, जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी दिखाई और दो विकेट (4 ओवर – 32 रन और 2 विकेट) भी चटकाए. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए भी डेथ ओवर्स और दबाव वाले समय में गेंदबाजी करने का अनुभव है. ऐसे में आर्चर को सुपर ओवर में गेंदबाजी थमाने का फैसला मैच का नतीजा राजस्थान के पक्ष में कर सकता था.
राजस्थान की हालत खस्ता
5वीं हार के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गई है. उसने 7 मैच अब तक खेले हैं और सिर्फ दो में ही जीत मिली है. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान ने जीत दर्ज की हैं. टीम का रनरेट (-0.714) भी बेहद खराब है. यहां से टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो लगातार मैच जीतने होंगे. राजस्थान के अगले तीन में से दो मैच घर में हैं.



Source link