DC vs RR Super Over: आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. सीजन का यह 32वां मुकाबला 20-20 ओवर के बाद बराबरी पर खत्म हुआ, जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स में जीत दर्ज की. इस मैच के सुपर ओवर का रोमांच किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था. नो बॉल, रन आउट… छक्के से मैच फिनिश. आइए बॉल दर बॉल की सुपर ओवर में क्या-क्या हुआ…
मिचेल स्टार्क के ओवर ने सुपर ओवर में पहुंचाया मैच
दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने बोर्ड पर 180 रन लगा दिए. आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. 20वें ओवर की जिम्मेदारी स्टार्क के हाथों में थी. उन्होंने इस ओवर में एक से एक बेहतरीन यॉर्कर गेंदें फेंककर ध्रुव जुरेल और सिमरन हेटमायर को 8 रन ही जोड़ने दिए, जिससे दोनों टीमों एक स्कोर बराबर हो गया और मैच सुपर ओवर में चला गया.
सुपर ओवर में राजस्थान ने की पहली बैटिंग
6-6 गेंदों के सुपर ओवर में पहले बैटिंग की राजस्थान रॉयल्स ने. सिमरन हेटमायर और रियान पराग की जोड़ी क्रीज पर उतरी. मिचेल स्टार्क को गेंद सौंपी गई. शुरुआती तीन गेंदों पर एक चौके के साथ 5 रन बने. चौथी गेंद नो बॉल रही, जिसपर पराग ने चौका जड़ा और फ्री हिट मिली. हालांकि, फ्री हिट का फायदा राजस्थान को नहीं मिला और रियान पराग रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अगली गेंद पर हेटमायर 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए, जिससे 5 गेंदों में राजस्थान की टीम ऑलआउट हो गई और 11 रन ही बोर्ड पर लगे और दिल्ली को जीत के लिए 12 रन का टारगेट मिला.
4 गेंदों में ही जीत गई दिल्ली
12 रन बनाने के लिए दिल्ली ने सिर्फ 4 गेंदें लीं. केएल राहुल ने शुरुआती तीन गेंदों पर एक चौके, एक डबल और एक सिंगल के साथ 7 रन बनाए. चौथी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया. राजस्थान के लिए यह ओवर संदीप शर्मा ने फेंका.
सुपर ओवर में RR की पारी (बॉल दर बॉल)
मिचेल स्टार्क की पहली गेंद – कोई रन नहीं बना.दूसरी गेंद – हेटमायर ने चौका लगाया.तीसरी गेंद – हेटमायर ने एक रन लेकर स्ट्राइक रियान पराग को दी.चौथी गेंद (नो बॉल) – रियान ने चौका लगाया.चौथी गेंद (फ्री हिट) – रियान पराग रन आउट हुए.पांचवीं गेंद – दूसरा रन लेने के चक्कर में हेटमायर रन आउट हुए. एक रन मिला और राजस्थान की टीम ऑलआउट हो गई.
सुपर ओवर में DC की पारी (बॉल दर बॉल)
संदीप शर्मा की पहली गेंद – केएल राहुल ने दो रन लिए. दूसरी गेंद – राहुल ने शानदार चौका लगाया.तीसरी गेंद – राहुल ने एक रन लेकर स्ट्राइक ट्रिस्टन स्टब्स को दी.चौथी गेंद – स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी.