सास लौट आई दामाद के साथ, बताई कहां-कहां बिताई रात, कैसे पहुंचे नेपाल बॉर्डर

admin

भोपालवासी ध्यान दें! गौतम नगर संग 50 इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली

Last Updated:April 17, 2025, 07:13 ISTSaas Damad Affair: बुधवार को सास अनीता अपने दामाद राहुल के साथ दादो थाने पहुंची. यहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान अनीता ने पुलिस को अपना सारा दुख बताया.सास अनीता अपने दामाद के साथ अलीगढ़ लौट आई.अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की सास-दामाद बहुचर्चित अफेयर मामला अब थम गया है. क्योंकि दामा और सास दोनों ही अलीगढ़ लौट आए हैं. दोनों पुलिस के पास पहुंचे और अपनी पूरी कहानी सुनाई. इस दौरान सास अनीता ने बताया कि वह अपने दामाद के साथ कैसे-कैसे भागी है और क्यों भागी है. इस दौरान पुलिस के सामने राहुल ने भी पूरा घटनाक्रम बताया. राहुल ने पुलिस को बताया कि शादी वाली तारीख से ठीक 10 दिन पहले यानी कि 6 अप्रैल को अपनी सास के साथ फरार हुआ था. वो दोनों पहले अलीगढ़ से कासगंज गए. फिर कासगंज से बरेली और वहां से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे. इसके बाद वो दोनों बिहार के रास्ते नेपाल बॉर्डर पहुंचे. लेकिन फिर वो दोनों अलीगढ़ लौट आए.

बीते बुधवार को सास अनीता अपने दामाद राहुल के साथ दादो थाने पहुंची. यहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान अनीता ने पुलिस को अपना सारा दुख बताया. अनीता ने बताया कि वह अपने पति के अत्याचारों और मारपीट से परेशान थी. पति बुरा बर्ताव करता था। इसी वजह से वह राहुल के साथ भागी. उसने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर कहा कि वह अपना जीवन राहुल के साथ बिताना चाहती है.

वहीं अनीता ने अपने पति के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने घर से कुछ भी लेकर नहीं गई थी. वह केवल एक मोबाइल फोन और 200 रुपये लेकर घर से भागी थी. जबकि अनीता के पति ने आरोप लगाया था कि अनीता अपनी बेटी की शादी के गहने और पैसे लेकर फरार हुई है. बता दें कि अनीता की बेटी से राहुल की शादी तय हुई थी. लेकिन इस बीच होने वाले दामाद राहुल और सास अनीता के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और फिर एक दिन दोनों साथ में घर छोड़कर भाग गए. इसके बाद अनीता के घरवालों ने पुलिस से शिकायत की. अनीता का पति यह बार-बार कहता रहा कि उसे बस अपनी बेटी की शादी वाले गहने और पैसे चाहिए. वह अब अपनी पत्नी अनीता को अपनाएगा नहीं.Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 17, 2025, 07:09 ISThomeuttar-pradeshसास लौट आई दामाद के साथ, बताई कहां-कहां बिताई रात, कैसे पहुंचे नेपाल बॉर्डर

Source link