वाराणसी में ‘संकट मोचन संगीत समारोह’ के महाकुंभ का आगाज, इन दिग्गज कलाकारों ने लगाई हाजरी

admin

मेड पर खेती, पहले साल में 11 लाख की कमाई, लागत केवल 2.35 लाख, जानें तरीका

Last Updated:April 17, 2025, 05:57 ISTVaranasi Sankat Mochan Sangeet Samaroh: काशी का संकट मोचन मंदिर का संगीत समारोह एक ऐसा मंच है. जहां से देश को कौमी एकता का संदेश भी दिया जाता है. इस संगीत समारोह में मुस्लिम कलाकार भी हनुमत दरबार में अपनी प्रस्…और पढ़ेंX

संकट मोचन संगीत समारोह का आगाजहाइलाइट्सवाराणसी में संकट मोचन संगीत समारोह शुरू हुआ.पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी वादन से शुरुआत की.समारोह में मुस्लिम कलाकार भी प्रस्तुति देंगे.वाराणसी: देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी में संगीत के महाकुंभ का आगाज हो गया है. गुरुवार को संकट मोचन दरबार में संगीत समारोह में कलाकारों ने अपने गीतों के जरिए संकट मोचन बाबा को अपनी स्वरांजलि अर्पित की. पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बांसुरी से निकले धुन से इस समारोह की शुरुआत हुई. पहले दिन संकट मोचन दरबार में 8 प्रस्तुतियां हुई.

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बांसुरी वादन के बाद बेंगलुरु की जननी मुरली ने अपने भरतनाट्यम के जरिए लोगों का मन मोह लिया. एक के एक बाद एक दिग्गज कलाकारों ने पूरी रात हनुमत दरबार में अपने कला के जरिए लोगों को झुमाया. अंतिम प्रस्तुति दिल्ली के रोहित पवार ने प्रस्तुत की.

6 दिन होगी प्रस्तुति

बता दें कि 6 दिनों के इस संगीत समारोह के महाकुंभ में देशभर के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग विधाओं से जुड़े दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें ढेरों कलाकार पद्म सम्मान से सम्मानित हैं. इसके अलावा इस बार युवा कलाकारों को भी मंच पर प्रस्तुति का मौका दिया गया है.

मुस्लिम कलाकार लगाते हैं हाजिरी

काशी का संकट मोचन मंदिर संगीत समारोह का एक ऐसा मंच है. जहां देश को कौमी एकता का संदेश भी दिया जाता है. क्योंकि 6 दिनों के इस संगीत समारोह में मुस्लिम कलाकार भी हनुमत दरबार में अपनी प्रस्तुति देते हैं. इस बार भी आधा दर्जन मुस्लिम कलाकार अलग-अलग दिन संकट मोचन संगीत समारोह में समा बांधेंगे. इन कलाकारों में तबला वादक उस्ताद अकरम खां, गायक समीउल्लाह खां, सितार वादक रईस खां, उस्ताद मेहताब अली नियाजी और अरमान खान शामिल हैं.

ये दिग्गज कलाकार भी लगाएंगे हाजिरी

इस समारोह में भजन सम्राट अनूप जलोटा, पंडित साजन मिश्र, सुरेश तलवरकर, पंडित धर्मनाथ मिश्र, पंडित शिरोमणि, रवि शंकर मिश्रा, सलील भट्ट, नागराज माधवप्पा, अजय चक्रवर्ती जैसे कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 17, 2025, 05:57 ISThomeuttar-pradeshकाशी में संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, दिग्गज कलाकार लगाएंगे हाजिरी

Source link