IPL 2025: आईपीएल 2025 में बल्ले की जांच चर्चा में बनी हुई है. केकेआर के तीन बैटर्स इस जांच में अमान्य बैट के साथ दिखे, जिसके बाद उनके बल्ले के बदलवाया गया. लेकिन विस्फोटक बैटिंग के लिए जानी जाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद टेंशन फ्री नजर आई. मुख्य कोच डेनियल विटोरी इसपर अपने विचार सभी के साथ शेयर किए. उन्होंने बुधवार को कहा कि अंपायरों द्वारा बल्ले के आकार की जांच करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
क्या बोले विटोरी?
विटोरी ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘काश जब मैं खेल रहा था तब भी उन्होंने बल्ले की जांच की होती. नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा. इन खिलाड़ियों को इस तरह की जांच से नियमित तौर पर गुजरना पड़ता है. अंपायर अक्सर ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को पता होता है कि उनके बल्ले नियमों के अनुसार हैं. इसमें बस एक सेकंड का समय लगता है.’
क्या होगा फायदा?
उन्होंने आगे कहा, ‘यह बड़ा बल्ला रखने की कोशिश करने वालों पर रोक लगायेगा. अपने बल्ले को हालांकि उस गेज से गुजारना बहुत आसान है. वास्तव में नहीं, मुझे लगता है कि जिस तरह से बल्ले बिना वजन बढ़ाए बड़े आकार के हो गये है, वह बल्ले निर्माताओं का कौशल है. यह आज के दौर के बल्लेबाजी की मांग के अनुरूप है. यह खेल का हिस्सा है, विकास का हिस्सा है. ऐसा लगता है कि हर कोई छक्के और चौके का लुत्फ उठा रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले के आकार में कमी करने जा रहे हैं. मुझे इसकी (बल्ले की जांच) ज्यादा परवाह नहीं है.’
ये भी पढ़ें… करुण नायर का इम्तिहान अभी बाकी… इंचभर दूरी ने छीन लिया एक मौका, बिना खाता खोले आउट
MI से है टक्कर
उन्होंने आगे कहा, ‘हम मुंबई की मानसिकता और वे कुछ स्थितियों से कैसे निपटते हैं यह समझने के साथ पिच, ओस और उन सभी छोटी-छोटी चीजों को समझने में उनकी समझ का लाभ उठाना चाहेंगे. ऐसा नहीं करना मूर्खता होगी. मेरे और बाकी कोचों के लिए उनके पास इस समय बहुत ज्ञान है, ऐसे इस लिए भी है क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.’