DC vs RR: करुण नायर, हर कोई भारत के इस ट्रिपल सेंचुरियन की वापसी का इंतजार कर रहा है. पिछले 8 साल से करुण नायर टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस बार उनके लिए रास्ते खुले और आईपीएल के पिछले मैच में उन्हें एक गजब चांस मिला. नायर ने मौके पर चौका लगाकर 89 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद से दूसरे मैच में भी उतरे थे, लेकिन किस्मत का इम्तिहान अभी बाकी है. इंचभर दूरी ने नायर को खाता भी नहीं खोलने दिया.
रन आउट हुए करुण नायर
दिल्ली की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने दमदार शुरुआत की. लेकिन कुछ ही देर में मैकगर्क अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद बैटिंग करने उतरे करुण नायर जिन्होंने पिछले मैच में अपनी बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया था. लेकिन इस मैच में बदकिस्मती से रन आउट हो गए. अभिषेक पोरेल ने एक हल्का शॉट खेला और उन्होंने नायर को मना भी किया. किन तब तक देर हो चुकी थी, हसरंगा और संदीप शर्मा ने मिलकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
दिल्ली ने गंवाया था पिछला मैच
पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अपने ही घर में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली की टीम जीते हुए मुकाबले को हार बैठी थी. मुंबई ने दिल्ली के सामने 206 रन का टारगेट दिया था. जवाब में नायर ने महज 40 गेंद में 89 रन की पारी खेलकर जीत की नीव रख दी थी. लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी.
ये भी पढ़ें… क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य… बिना शतक इस बल्लेबाज के नाम है 5000+ रन, आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास
राजस्थान को हार की हैट्रिक का डर
आईपीएल 2025 में राजस्थान की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही है. पिछले दो मैच में इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. अब राजस्थान की टीम को हार की हैट्रिक का डर है. वहीं, दिल्ली की टीम घरेलू मैदान का फायदा लेने की कोशिश में जुटी हुई है.