दामाद संग क्यों भागी सास, क्यों तुड़वा दी बेटी की शादी, अनीता ने रोते-रोते पुलिस को बताया सबकुछ – saas damad arrested why she runs away with son in law broken daughter wedding where spent 10 days reveal stunning reason before Aligarh Police

admin

दामाद संग क्यों भागी सास, क्यों तुड़वा दी बेटी की शादी, पुलिस को बताया सबकुछ

Last Updated:April 16, 2025, 20:02 ISTSaas Damad Love Story : अलीगढ़ में दामाद संग भागने वाली सास को 10 दिन बाद यूपी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस दोनों को लेकर मडराक थाने पहुंची. 16 अप्रैल को रा…और पढ़ेंSaas Damad News : अलीगढ़ से दामाद संग भागी सास 10 दिन बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार…
हाइलाइट्ससास और दामाद को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया.सास ने पति पर मारपीट और बेटी पर लांछन लगाने का आरोप लगाया.सास ने दामाद के साथ रहने की इच्छा जताई.अलीगढ़. अलीगढ़ में वाले दामाद संग भागने वाले सास को पुलिस ने बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पिछले 10 दिनों से पुलिस से लुका-छुपी खेल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को लेकर अलीगढ़ के दादों थाने पहुंची. फिर दोनों को मडराक थाना पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आज 16 अप्रैल को राहुल और शिवानी की शादी होनी थी. संयोग देखिए कि उसी दिन पुलिस ने दामाद और सास को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सास सपना उर्फ अपना देवी ने दामाद के साथ भागने की वजह का भी खुलासा किया. सपना ने दामाद के साथ ही आगे रहने की इच्छा जताई और पति पर मारपीट के आरोप लगाए. सपना ने पुलिस अधिकारियों से मडराक थाने नहीं भेजन की भी गुजारिश की. हालांकि उसके अनुरोध को पुलिस ने ठुकरा दिया.

पुलिस पूछताछ में अनीता ने बताया कि उसका पति जितेंद्र कुमार आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था. महिला ने बताया कि बेटी की शादी जब राहुल से तय हुई तो उसका फोन आने लगा. राहुल से बात बात होने लगी तो बेटी शक जताने लगी. तरह-तरह के आरोप लगाती थी. पति गाली-गलौज करता था. राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था. ऐसे में मुझे मजबूरन दामाद के साथ भागना पड़ा.

अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’

पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोई अनीतापुलिस ने जैसे ही अनीता उर्फ सपना को गिरफ्तार किया, वह फूट-फूटकर रोने लगी. सास अनीता ने बताया कि उसका पति और बेटी उस पर लांछन लगाते थे. पति राहुल से नाजायत रिश्ते की बात कहता है. मैंने जब यह बात राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा. मुझे राहुल पसंद आने लगा. हम दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. मैं राहुल से प्यार करती हूं और आगे भी उसे ही प्यार करती रहूंगी. मैं आगे की जिंदगी राहुल के साथ गुजरना चाहती हूं.

क्लीनिक में लगी रहती थी बूढ़े-जवानों की भीड़, हेल्थ टीम ने मारा छापा, अंदर मिली ऐसी चीज

इसलिए तुड़वा दी बेटी की शादीअनीता ने कहा कि घर से जेवर और नकदी ले जाने की बात झूठी है. मैं अपनी बेटी के तानों से तंग आ चुकी थी. इसलिए मैंने राहुल के साथ भागने का फैसला किया.

इधर, प्रेमी राहुल ने बताया कि 6 अप्रैल को सपना को अलीगढ़ से लेकर वह कासगंज पहुंचा. फिर बस में सवार होकर बरेली पहुंचे. इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर गए. दो दिन पहले मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हमारे प्रेम-प्रसंग की जबर्दस्त चर्चा हो रही थी. हम लोग मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. वहां से नेपाल बॉर्डर पहुंचे. हम नेपाल जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

ये है राजस्थान का करोड़पति गांव, करोड़ों रुपये टैक्स भरते हैं लोग, हर घर आलीशान, ऐसे होती है कमाई

‘हम भागते-भागते थक चुके थे…’सास अनीता के दामाद राहुल ने बताया कि 10 दिन में उन्होंने कई ठिकाने बदले. वह भागते-भागते थक चुके थे. राहुल का दावा है कि उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इससे पहले, दोनो को भागने में मदद करने वाले राहुल के जीजा ने पुलिस के सामने चौंका वाला खुलासा किया था. उसका कहना था कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल किसी को लेकर भागा हो. राहुल इससे इससे पहले पडोसी गांव की एक महिला को लेकर भागा था. तब महिला के घरवालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 16, 2025, 19:54 ISThomeuttar-pradeshदामाद संग क्यों भागी सास, क्यों तुड़वा दी बेटी की शादी, पुलिस को बताया सबकुछ

Source link