yuzvendra chahal 8th 4 plus wicket haul in ipl equals sunil narine most by any indian bowler in league history | सबसे ज्यादा IPL विकट लेने वाले चहल ने अब ये रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं आस-पास

admin

yuzvendra chahal 8th 4 plus wicket haul in ipl equals sunil narine most by any indian bowler in league history | सबसे ज्यादा IPL विकट लेने वाले चहल ने अब ये रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं आस-पास



Yuzvendra Chahal IPL Record: स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्यों हैं. आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ चहल ने 4 विकेट लिए, जिससे पंजाब किंग्स ने 111 रनों को डिफेंड किया, जो आईपीएल इतिहास का डिफेंड किया गया सबसे छोटा टोटल है. चहल ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी से मैच का रुख पलटकर पंजाब को जीत की ओर धकेला. अपने इस प्रदर्शन के साथ ही चहल ने एक रिकॉर्ड भी नाम कर लिया, जिसके आस-पास कोई भारतीय नहीं है.
पंजाब ने रचा इतिहास
पंजाब किंग्स की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी था, जो पंजाब किंग्स ने बनाया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में मात्र 111 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में केकेआर 15.1 ओवर में 95 रनों पर ही आउट हो गई और 16 रनों से मैच हार गई. आईपीएल में इससे पहले सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिन्होंने डरबन में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर भी जीत हासिल की थी. डरबन में उसी सीजन में पंजाब किंग्स ने भी एक बार 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया था. लेकिन इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.
चहल ने नाम किया ये रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल केकेआर के खिलाफ छाए रहे, जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए. चहल ने केकेआर के खिलाफ तीसरी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. आईपीएल में किसी एक गेंदबाज द्वारा विपक्षी टीम के खिलाफ इससे अधिक चार या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा चहल ने आईपीएल में अब तक 8 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने केकेआर के सुनील नरेन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इतनी ही बार चार या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं. इस मामले में चहल के आस-पास कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है.
आईपीएल में सर्वाधिक 4+ लेने वाले गेंदबाज
8- युजवेंद्र चहल8 – सुनील नरेन7 – लसिथ मलिंगा6 – कगिसो रबाडा5 – अमित मिश्रा
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
36 – सुनील नरेन बनाम PBKS35 – उमेश यादव बनाम PBKS33 – ड्वेन ब्रावो बनाम MI33 – मोहित शर्मा बनाम MI33 – युजवेंद्र चहल बनाम KKR32 – युजवेंद्र चहल बनाम PBKS32 – भुवनेश्वर कुमार बनाम KKR



Source link