Preity Zinta Yuzvendra Chahal Video: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम ने बीती रात इतिहास रचते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे टोटल को डिफेंड किया. केकेआर को 112 रनों का लक्ष्य देने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने अजिंक्य रहाणे की टीम को महज 15.3 ओवर में 111 रनों पर ही समेटकर जादुई जीत हासिल की. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिन्होंने अपने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. इस रोमांचक जीत से पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा भी गदगद नजर आईं. मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा अपने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देने ग्राउंड में पहुंची. इस दौरान जिस अदांज में वह चहल से मिलीं, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चहल ने पलटा मैच का रुख
युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच का रुख पलट दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इस मैच से पहले सीजन में सिर्फ दो विकेट लेने वाले युजवेंद्र ने अपनी काबिलियत साबित की और कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैच विनिंग बॉलिंग की. उन्होंने अहम मौके पर अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को चलता कर पंजाब किंग्स की मैच में वापसी कराई. चहल का साथ अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने भी दिया, इससे पंजाब ने जीत पर मुहर लगाई.
चहल से यूं मिलीं प्रीति जिंटा
एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के मैच जीतने वाले प्रदर्शन से बहुत खुश थीं. मैच के बाद प्रीति जब पंजाब के खिलाड़ियों से मिल रही थीं, तब उन्हें युजवेंद्र को गले लगाते हुए देखा गया. प्रीति जिंटा ने चहल को गले लगाने से पहले जो रिएक्शन दिया, उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
— (@hiit_man45) April 15, 2025
जीत के बाद प्रीति खुशी से झूम उठीं. उन्हें स्टैंड्स में जश्न मनाते और उछलते कूदते देखा गया. मैच के बाद वह मैदान पर पहुंचीं, जहां उन्होंने युजवेंद्र को गले लगाया और उनसे बातचीत भी की. यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. प्रीति जिंटा ने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग समेत अन्य खिलाड़ियों को भी जीत की बधाई दी.
चहल ने कर ली इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
चहल ने मैच में 4 विकेट लेकर एक बड़े आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 4+ विकेट हॉल लेने वाले वाले सुनील नरेन के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. इन दोनों के नाम 8-8 बार यह कमाल किया है. इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा (7 बार) को पीछे छोड़ दिया. केकेआर के खिलाफ चहल का तीसरा 4+ विकेट हॉल है, जो आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिया गया सर्वाधिक आंकड़ा है.