PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में फैंस अक्सर चौके-छक्के देखने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच लो स्कोरिंग मैच में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिल गया. आखिर तक फैंस की सांसें अटकी रहीं और अंत में पंजाब किंग्स ने मुकाबले में 16 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. आखिर में जीत की जिम्मेदारी आंद्रे रसेल पर थी, जिन्हें नॉर्खिया ने पहली ही बॉल पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने इतिहास रच दिया है.
केकेआर की खुशी बनी गम
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. केकेआर के बॉलर्स भूखे शेर की तरह पंजाब के बल्लेबाजों पर हावी हो गए. हर्षित राणा ने तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया. बेहतरीन गेंदबाजी के चलते केकेआर ने महज 111 रन पर पंजाब को रोका और पहले ही जीत की उम्मीद लगा ली. लेकिन जब बैटिंग आई तो ये खुशी गम में बदल गई.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी केकेआर
कोलकाता की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. नरेन और डि कॉक दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुए. हालांकि, अंगकृष्ण की 37 रन की पारी ने मैच में जान डाली, रहाणे ने भी 17 रन बनाए. लेकिन इन दोनों के विकेट के बाद पंजाब ने शिकंजा पूरी तरह कस लिया. युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच की काया को पलटकर रख दिया.
ये भी पढ़ें… VIDEO: सुनील नरेन की ‘चीटिंग’ कैमरे में कैद, बल्ले में निकल आया झोल, अंपायर ने मैदान में उतरने से रोका
पंजाब ने डिफेंड किया सबसे छोटा स्कोर
पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है. पिछले मैच में पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन जल्द ही अय्यर की टीम ने कमबैक किया. पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर दिया है. साल 2009 में सीएसके की टीम ने 116 रन का टोटल डिफेंड किया था.