सुनील नरेन की ‘चीटिंग’ कैमरे में कैद, बल्ले में निकल आया झोल, अंपायर ने मैदान में उतरने से रोका| Hindi News

admin

सुनील नरेन की 'चीटिंग' कैमरे में कैद, बल्ले में निकल आया झोल, अंपायर ने मैदान में उतरने से रोका| Hindi News



PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों के बल्ले की जांच लगभग हर मुकाबले में हो रही है. मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबले में हार्दिक पांड्या का भी बल्ला चेक हुआ, लेकिन इससे अंपायर को कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में सुनील नरेन के बल्ले में झोल निकल आया. मैदान में उतरने से पहले ही उनके बल्ले की जांच हुई और अंपायर एक गेज के जरिए उनके बल्ले की चौड़ाई, गहराई और किनारे जांचते नजर आए. 
नरेन के बल्ले में निकला झोल
सुनील नरेन ने पिछले मैच में धमाकेदार पारी को अंजाम दिया था. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 44 रन की दमदार पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ भी उनपर सभी की नजरें थीं, लेकिन उनके बल्ले में ही झोल निकल आया. केकेआर के लिए नरेन और डि कॉक बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाले थे, इससे पहले उनके बल्ले की जांच हुई. अंपायर ने नरेन के बल्ले में गेज लगाया तो बल्ले की मोटाई ज्यादा दिखी, जिसके चलते गेज पूरा नहीं गया. अंपायर ने नरेन को उस बल्ले का प्रयोग करने से मना कर दिया. 
सस्ते में आउट हुए नरेन
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए केकेआर के सामने 112 रन का मामूली लक्ष्य रखा. मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा था, लेकिन पंजाब ने हार नहीं मानी और धमाकेदार शुरुआत की. पंजाब ने महज 12 के स्कोर पर ही केकेआर के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसमें सुनील नरेन भी शामिल थे. उन्होंने महज 4 गेंद में 5 रन बनाए और बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. 
(@tappumessi) April 15, 2025

ये भी पढ़ें… PBKS vs KKR: कैमरे पर तो सिर्फ गाली, पीछे की कहानी और भी काली! हर्षित राणा के टीममेट्स ने खोले सारे राज
गेंदबाजों का बजा डंका
चंडीगढ़ के मैदान पर गेंदबाजों का डंका बजा. पहले केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और हर्षित राणा ने जलवा बिखेरा. नरेन ने दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि राणा ने तीन विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी थी. दूसरी तरफ पंजाब के बॉलर्स ने भी कहर बरपाया. केकेआर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई और एक-एक रन बनाने को तरसी. 



Source link