‘हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं.. मगर माही हमारा प्यार’, LSG के फैंस ने अचानक बदला पाला, पीला समंदर बना इकाना स्टेडियम

admin

'हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं.. मगर माही हमारा प्यार', LSG के फैंस ने अचानक बदला पाला, पीला समंदर बना इकाना स्टेडियम



IPL 2025, LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के फैंस ने इस मैच में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की बजाय मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को जमकर सपोर्ट किया. लखनऊ के फैंस ने अचानक अपना पाला बदल लिया और इकाना स्टेडियम देखते ही देखते पीले समंदर में तब्दील हो गया.
धोनी को पसंद करते हैं लखनऊ के फैंस
लखनऊ के फैंस में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है. बता दें कि आईपीएल के हर सीजन में महेंद्र सिंह धोनी जब भी लखनऊ में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच खेलने आते हैं तो यहां के दर्शकों से उन्हें जबरदस्त प्यार और सपोर्ट मिलता है. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ, जब लखनऊ के फैंस इकाना स्टेडियम के बाहर महेंद्र सिंह धोनी के पोस्टर लेकर खड़े हुए थे. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें लखनऊ के फैंस तरह-तरह के पोस्टर लेकर महेंद्र सिंह धोनी पर प्यार लुटा रहे हैं.
 (@lucknow_updates) April 14, 2025

 (@FourOverthrows) April 14, 2025

 (@SigmaEleMent) April 14, 2025

फैन का पोस्टर हुआ वायरल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर सोमवार को एक फैन का पोस्टर अचानक चर्चा में आ गया. इस पोस्टर पर लिखा था, ‘हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं.. मगर माही हमारा प्यार है.’ देखते ही देखते इस पोस्टर के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच में 11 गेंदों पर 26 रन ठोकते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत दिलाई है. महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 30 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी.
धोनी को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने मिलकर सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रनों की अटूट साझेदारी की और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 167 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 236.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 1 छक्का जमाया. महेंद्र सिंह धोनी ने इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच में विकेट के पीछे एक कैच, एक स्टंपिंग और एक रन आउट किया. महेंद्र सिंह धोनी को उनके इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.



Source link