Last Updated:April 15, 2025, 11:23 ISTRaja Mahendra Pratap Singh University: अलीगढ़ में स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से छात्र बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई कर सकेंगे. अब यहां बी.ए. पाठ्यक्रम में 13 विषय, बी.एससी. मे…और पढ़ेंX
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटीहाइलाइट्स2025-26 से राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में बीए, बीएससी, बीकॉम शुरूछात्रों को अब अलीगढ़ से बाहर नहीं जाना पड़ेगाबीए में 13, बीएससी में 11 विषय और बीकॉम की पढ़ाई उपलब्ध होगीअलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कैंपस से छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2025-26 से कैंपस में स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. अब छात्रों को बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे कोर्सों की पढ़ाई के लिए अन्य कॉलेजों या शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
कुलसचिव ने दी जानकारीइस बारे में विश्वविद्यालय के कुलसचिव वी.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय 26 मार्च को आयोजित विद्या परिषद की बैठक के बाद, 2 अप्रैल को हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया. इन दोनों बैठकों में विचार-विमर्श के बाद यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में ही छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि बी.ए. पाठ्यक्रम में 13 विषय, बी.एससी. में 11 विषय और बी.कॉम. की पढ़ाई उपलब्ध कराई जाएगी. इससे क्षेत्र के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा.
विश्वविद्यालय की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. वहीं, प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी. आगे कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों के बाद शुरू होंगे. पहले चरण में छात्रों को वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
अलीगढ़ के आसपास के लोगों को भी मिलेगा लाभविश्वविद्यालय के इस फैसले से न सिर्फ अलीगढ़ जिले के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के जिलों से भी विद्यार्थी यहां पढ़ाई के लिए आएंगे. यह निर्णय विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का यह प्रयास युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा और उच्च शिक्षा को हर छात्र की पहुंच तक लाने के लिए एक मिसाल कायम करेगा.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 15, 2025, 11:23 ISThomecareerराजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में शुरू होगी BA, BSC और B Com की पढ़ाई